Hindi

Vastu Tips: घर में रख लें ये सिर्फ ये एक मूर्ति, जो चाहेंगे सब पायेंगे

Hindi

बछड़े को दूध पिलाती गाय की फोटो

वास्तु के अनुसार घर में बछड़े को दूध पिलाती गाय की मूर्ति रखने से संतान प्राप्ति होने के योग बनते हैं। दंपत्ति को शयनकक्ष में इस प्रकार रखना चाहिए कि उनकी नजर बार-बार उस पर पड़े।

Image credits: social media
Hindi

भवन निर्माण से पहले भूमि पर बांधें ऐसी गाय

प्रसिद्ध वास्तु ग्रंथ समरांगण सूत्र के अनुसार भवन का निर्माण आरंभ करने से पहले उस भूमि पर ऐसी गाय बांधनी चाहिए जो सवत्सा यानी बछड़े वाली हो।

Image credits: Getty
Hindi

दोष दूर होते हैं

जब गाय नवजात बछड़े को सहलाती और चाटती है तो उसका फैन जमीन पर गिरकर उसे पवित्र कर देता है और वहां मौजूद सभी दोष अपने आप दूर हो जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

विघ्न-बाधाएं दूर होती हैं

जिन घरों में गाय की सेवा की जाती है। ऐसे घरों में सभी विघ्न-बाधाएं दूर हो जाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कृष्ण का भय दूर हुआ

विष्णु पुराण के अनुसार जब श्रीकृष्ण को पूतना के दूध पीने से डर लगता था तो नंद दम्पति ने गाय की पूंछ घुमाकर उनकी ओर देखा और भय दूर किया।

Image credits: Getty
Hindi

गाय का इस समय देखना शुभ

किसी इंटरव्यू, किसी उच्च अधिकारी से मुलाकात आदि के लिए जाते समय गाय को हरा चारा खिलाते समय देखना वास्तु में शुभ माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

सिक्कों के ढेर पर बैठी हुई गाय

वास्तु के अनुसार अपने घर और कार्यस्थल पर सिक्कों के ढेर पर बैठी हुई गाय की मर्ति या फोटो को रखना बहुत शुभ माना जाता है। इसे यहां रखने से आशा के अनुरूप सफलता और समृद्धि मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

सकारात्मक बदलाव

घर या ऑफिस में कामधेनु गाय की मूर्ति रखना बहुत फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इससे व्यक्ति के विचारों में सकारात्मक बदलाव आता है और उसकी सहनशीलता बढ़ती है।

Image credits: Getty
Hindi

राधा-कृष्ण और गाय की तस्वीर

करियर में सफलता और मां लक्ष्मीजी की कृपा पाने के लिए घर की उत्तर दिशा में बांसुरी बजाते हुए राधा-कृष्ण और उनके पीछे बंधी हुई गाय की तस्वीर लगाएं।

Image credits: Getty
Hindi

नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।

गाय के खुर से उठने वाली धूल को शरीर पर लगाना बहुत फायदेमंद माना जाता है, इसे लगाने से नकारात्मक शक्तियां आपसे दूर रहती हैं।

Image Credits: Getty