Hindi

पति-पत्नी कैसे रहें एक-दूसरे के साथ? प्रेमानंद महाराज से जानें 5 टिप्स

Hindi

जानें सुखी वैवाहिक जीवन के सूत्र

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक पति-पत्नी को सुखी वैवाहिक जीवन के सूत्र बता रहे हैं। जानें क्या है इस वीडियो में…

Image credits: facebook
Hindi

जिसे जीवनसाथ चुनो, उसकी हर बात सहो

वीडियो में प्रेमानंद महाराज बोल रहे हैं कि ‘एक बार जिसका हाथ पकड़ो, उसकी हर बात को सहो, उसकी बुराइयों पर ध्यान न दो, अच्छाइयों को देखें। यहीं हमारे देश की संस्कृति है।’

Image credits: facebook
Hindi

एक गुस्सा हो तो दूसरा शांत रहे

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘वैवाहिक जीवन में अगर कभी आपका साथी किसी बात पर गुस्सा हो जाए तो दूसरे को शांत हो जाना चाहिए। इसी से जीवन सुख पूर्वक चलता रहेगा।’

Image credits: facebook
Hindi

मित्रतापूर्ण व्यवहार करें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर आपके जीवन साथी में कोई कमी है तो मित्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए उसे उसकी कमी के बारे में बताएं, उस बात को लेकर विवाद न करें।’

Image credits: facebook
Hindi

एकांत में ले जाकर समझाएं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘अगर जीवनसाथी से कोई गलती हो जाए तो उसे सबके सामने डांट-फटकार न लगाएं बल्कि एकांत में जाकर उसे समझाएं। इसी से प्रेम बना रहता है।’

Image credits: facebook
Hindi

साथी को दुख न पहुंचाएं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘वैवाहिक जीवन में रहते हुए एक-दूसरे का ध्यान रखें। साथी को किस बात में सुख मिलता है, वह काम करें। ऐसा काम न करें जिससे साथी को दुख पहुंचें।’

Image credits: facebook

किन 5 कामों से कम होती है इंसानों की उम्र? बताया है भीष्म पितामाह ने

नाम से भी चमक सकती है किस्मत, जानें कैसा हो ‘बेबी गर्ल’ का नाम?

Chankya Niti: किन 5 को नींद से जगाना बेवकूफी? इन्हें सोते ही रहने दें

शिवलिंग खंडित हो जाए तो क्या करें? जानें शंकराचार्य से