इस बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल, शनिवार को है। इस दिन कुछ विशेष काम करने से शुभ फल मिलते हैं और कुछ काम करने से बचना चाहिए। आगे जानें इन कामों के बारे में…
अक्षय तृतीया पर मन, वचन और कर्म से किसी का बुरा न करें। यानी इस दिन किसी के बारे में गलत न सोचें, न ही किसी को बुरा बोलें और न किसी के साथ गलत व्यवहार करें।
अक्षय तृतीया पुण्यदायक तिथि है। इस दिन मांस-मदिरा का सेवन भूलकर भी करें। जो व्यक्ति ऐसा करता है उसे निकट भविष्य में किसी न किसी समस्या का सामना करना पड़ता है।
अक्षय तृतीया पर जरूरतमंदों को दान करना शुभ माना गया है। कहते हैं कि इस दिन किए गए दान का संपूर्ण फल प्राप्त होता है। इस दिन अनाज, पैसे, कपड़े आदि का दान करना चाहिए।
अक्षय तृतीया पर देवी लक्ष्मी की पूजा का विधान है। मान्यता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी की पूजा से घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती और हर प्रकार का सुख भी प्राप्त होता है।
अक्षय तृतीया पर जल दान करना सबसे पुण्यदायक माना गया है। जल दान से अर्थ लोगों को पानी पिलाने से है। इस दिन प्याऊ लगवाएं ताकि गर्मी के दौरान लोगों को पानी मिलता रहे।
अक्षय तृतीया पर पितरों के लिए तर्पण, श्राद्ध आदि भी करना चाहिए। इस दिन किए गए पितृ कर्मों से पितृ लंबे समय तक संतुष्ट रहते हैं और अपने वंशजों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।
अक्षय तृतीय पर अगर कोई भिक्षुक कोई आशा लेकर आपके पास आए तो उसे खाली हाथ न लौटाएं। अपनी इच्छा अनुसार उसे कुछ न कुछ अवश्य दें। इससे भी आपको पुण्य मिलेगा।