Hindi

सूर्यग्रहण डेट-टाइम (Surya Grahan date-Time)

साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल, गुरुवार को होगा। भारतीय समय अनुसार, ये ग्रहण सुबह 07.05 से शुरू होकर 12.29 पर समाप्त होगा। भारत में ये ग्रहण नहीं दिखेगा।

Hindi

भोजन में तुलसी डालें

धर्म ग्रंथों के अनुसार, ग्रहण काल शुरू होने से पहले भोजन में तुलसी के पत्ते डालने चाहिए। इससे भोजन दूषित नहीं होता और ग्रहण के बाद भी खाने योग्य रहता है।

Image credits: Getty
Hindi

गर्भवती महिलाएं बाहर न निकलें

ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। ऐसा करने से गर्भ में पल रहे बच्चे पर बुरा असर होता है। ये एक प्राचीन मान्यता है।

Image credits: Getty
Hindi

पूजा न करें-मंत्र जाप कर सकते हैं

ग्रहण के दौरान पूजा नहीं करनी चाहिए, मंत्र जाप कर सकते हैं। ग्रहण के दौरान पूजा करने से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है। संभव हो तो मंदिर पर परदा लगा देना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

धारदार चीजों का उपयोग न करें

ग्रहण काल के दौरान धारदार चीजें जैसे चाकू, कैंची, सुई आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए। महिलाओं का इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

भोजन न करें

ग्रहण काल के दौरान न तो भोजन पकाए और न ही खाए। कहते हैं कि ग्रहण के दौरान हानिकारक किरणें भोजन को दूषित कर देती हैं, इसलिए ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

ग्रहण के बाद स्नान करें

ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करें और घर को भी अच्छी तरह से धोएं। ऐसा करने से ग्रहण से निकलने वाली हानिकारक किरणों के प्रभाव हमारे ऊपर से कम होता है।

Image credits: Getty
Hindi

गरीबों को दान करें

ग्रहण के बाद जरूरतमंदों को अनाज, कपड़े, पैसे, भोजन आदि का दान करना चाहिए। ऐसा करने से ग्रहण के अशुभ फल से काफी हद तक बचा जा सकता है।

Image Credits: Getty