Hindi

इस दिन होगा सूर्यग्रहण

20 अप्रैल को साल 2023 का पहला सूर्यग्रहण होगा, लेकिन ये भारत में दिखाई नहीं देगा। इस दिन सूर्यग्रहण के 3 अलग-अलग रूप दिखाई देंगे, जिसके चलते इसे हाइब्रिड सूर्यग्रहण कहा जा रहा है।

Hindi

क्या होता है हाईब्रिड सूर्यग्रहण?

खगोल शास्त्रियों के अनुसार, 20 अप्रैल को कुछ देशों में खग्रास सूर्य ग्रहण दिखेगा। कुछ देशों में वलयाकार और कहीं आंशिक ग्रहण होगा। इस तरह के ग्रहण को हाईब्रिड सूर्यग्रहण कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों खास है हाईब्रिड सूर्यग्रहण?

खगोलविदों के अनुसार, इस सदी में 224 सूर्यग्रहण होंगे। इनमें से सिर्फ 7 सूर्य ग्रहण ही हाइब्रिड होंगे। इसलिए इसे दुर्लभ सूर्यग्रहण कहा जाता है। इसे संकर सूर्य ग्रहण भी कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हाइब्रिड सूर्यग्रहण कब-कब?

पिछला हाइब्रिड सूर्यग्रहण 10 साल पहले 3 नवंबर 2013 को हुआ था। और अगला हाइब्रिड सूर्यग्रहण 15 नवंबर 2031 को होगा यानी आठ साल बाद। इसलिए इस ग्रहण का दुर्लभ माना गया है।

Image credits: Getty
Hindi

किन देशों में दिखेगा ये सूर्यग्रहण?

सूर्यग्रहण पश्चिम ऑस्ट्रेलिया, दक्षिणी गोलार्द्ध, इंडोनेशिया आदि देशों में दिखाई देगा। इनके अलावा पूर्वी तिमोर, एक्समोथ पेनिन्सुला आदि देशों में कुछ देर के लिए ये ग्रहण दिखाई देगा।

Image credits: Getty
Hindi

ये रहेगा ग्रहण का समय

भारतीय समय के अनुसार, सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल की सुबह 07.05 से शुरू होकर 12.29 पर समाप्त होगा। अलग-अलग देशों में सूर्योदय के अनुसार, इसके समय में परिवर्तन देखने को मिलेगा।

Image credits: Getty

Surya Grahan 2023: होने वाला है सूर्यग्रहण, 4 राशि वाले हो जाएं सावधान

पैसा आने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं? ध्यान रखें ये 4 बातें

9 अप्रैल को विकट संकष्टी चतुर्थी पर करें ये 5 उपाय, मिलेंगे शुभ फल

Grahan 2023: 15 दिन में 2 ग्रहण, क्या ये किसी अनहोनी का संकेत है?