Hindi

कब से कब तक रहेगा पंचक?

ज्योतिष शास्त्र में पंचक को अशुभ माना गया है। इस बार पंचक की शुरूआत 15 अप्रैल, शनिवार की शाम 05.38 से हो रही है, जो 19 अप्रैल, बुधवार की रात 11.27 मिनट तक रहेगा।

Hindi

मृत्यु पंचक क्यों?

जिस दिन से पंचक आरंभ होता है, उसी के अनुसार उसका नाम रखा जाता है। इस बार पंचक का आरंभ शनिवार से हो रहा है, इसलिए इसका नाम मृत्यु पंचक है।

Image credits: Getty
Hindi

इस दिशा में यात्रा न करें

पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा के स्वामी यमराज हैं। पंचक के दौरान दक्षिण में यात्रा करने से परेशानी होती है।

Image credits: Getty
Hindi

घर की छत न डालें

पंचक के दौरान घर की छत डालने की भी मनाही है। ऐसा कहा जाता है कि पंचक के दौरान यदि घर की छत डाली जाए तो निकट भविष्य में कोई अनहोनी हो सकती है।

Image credits: google
Hindi

अंतिम संस्कार में ध्यान रखें ये बातें

पंचक के दौरान यदि किसी की मृत्यु हो जाए तो किसी योग्य विद्वान की सलाह लेकर ही मृतक अंतिम संस्कार करना चाहिए। इससे पंचक दोष खत्म हो जाता है।

Image credits: google
Hindi

ये चीजें न खरीदें

पंचक के दौरान चारपाई या पलंग न खरीदें और न ही बनवाएं। मान्यता है कि इस दौरान बनवाए गए पलंग या चारपाई पर सोने से बीमार होने के खतरा बना रहता है।

Image credits: google
Hindi

ज्वलनशील पदार्थ इकट्ठा न करें

पंचक दौरान ज्वलनशील पदार्थ जैसे लकड़ी, माचिस, मिट्टी का तेल आदि एक स्थान पर इकट्ठा न करें। मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से आग लगने का भय बना रहता है।

Image credits: Getty

20 अप्रैल को दुर्लभ सूर्यग्रहण, 10 साल में 1 बार दिखता है ये नजारा

Surya Grahan 2023: होने वाला है सूर्यग्रहण, 4 राशि वाले हो जाएं सावधान

पैसा आने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं? ध्यान रखें ये 4 बातें

9 अप्रैल को विकट संकष्टी चतुर्थी पर करें ये 5 उपाय, मिलेंगे शुभ फल