Hindi

13 फरवरी को अंगारक चतुर्थी पर करें ये 5 उपाय, बचे रहेंगे ‘अमंगल’ से

Hindi

कब बनता है अंगारक चतुर्थी का योग?

धर्म ग्रंथों के अनुसार, जिस मंगलवार को चतुर्थी तिथि का संयोग बनता है, उसे अंगारक चतुर्थी कहते हैं। इस दिन मंगल ग्रह के उपाय करना बहुत ही शुभ माना जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

13 फरवरी को है अंगारक चतुर्थी

इस बार 13 फरवरी को अंगारक चतुर्थी का संयोग बन रहा है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल ठीक नहीं है, वे यदि इस दिन कुछ उपाय करें तो उन्हें शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं…

Image credits: Getty
Hindi

मंगलदेव की पूजा करें

मंगल नवग्रहों में प्रमुख है। इन्हें ग्रहों का सेनापति भी कहते हैं। 13 फरवरी को अंगारक चतुर्थी पर मंगलदेव की पूजा करें। संभव हो तो मंगलदेव के मंत्रों का जाप भी विधि-विधान से करें।

Image credits: Getty
Hindi

मंगल की चीजों का दान करें

मंगल ग्रह से संबंधित शुभ फल शुभ फल पाने के लिए अंगारक चतुर्थी पर कुछ खास चीजों जैसे-मसूर की दाल, गेहूं, गुड़, तांबे के बर्तन, दूध देने वाली गाय, लाल चंदन, लाल मिठाई का दान करें।

Image credits: Getty
Hindi

हनुमानजी को चोला चढ़ाएं

13 फरवरी को अंगारक चतुर्थी के शुभ योग में हनुमानजी की प्रतिमा पर सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं। इस उपाय से भी आपको मंगल के साथ हनुमान की कृपा भी बनी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

मंदिर में लाल ध्वज लगवाएं

मंगल के अशुभ फल से बचने के लिए 13 फरवरी को अंगारक चतुर्थी के शुभ योग में अपने आस-पास किसी मंदिर में लाल रंग का ध्वज लगवाएं। इससे भी मंगलदेव प्रसन्न होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मंगल यंत्र की स्थापना करें

जिन लोगों पर मंगल का अशुभ प्रभाव है, वे लोग अंगारक चतुर्थी के शुभ योग में अपने घर में मंगल यंत्र की स्थापना कर रोज इसका पूजन करें। इससे इनकी परेशानियां दूर हो सकती हैं।

Image credits: amazon.in

Vasant Panchami 2024 पर करें राशि अनुसार ये आसान उपाय

क्या है ‘घोटुल परंपरा’, जिसमें शादी से पहले साथ रहते हैं लड़का-लड़की?

डेट ऑफ बर्थ से जानें कौन बन सकता है आपका परफेक्ट लाइफ पार्टनर?

कौन-सी 4 राशि वाली लड़कियां बनती हैं परफेक्ट वाइफ?