Astro Tips: चांदी का कड़ा पहनने से क्या फायदे होते हैं?
Hindi

Astro Tips: चांदी का कड़ा पहनने से क्या फायदे होते हैं?

ग्रहों के दोष कैसे करें दूर?
Hindi

ग्रहों के दोष कैसे करें दूर?

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों से संबंधित अनेक उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने से उस ग्रह से संबंधित दोष दूर होते हैं और शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

Image credits: adobe stock
चांदी का कड़ा पहनने के फायदे
Hindi

चांदी का कड़ा पहनने के फायदे

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, जिसकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति ठीक न हो उसे अपने दाएं हाथ में चांदी का कड़ा पहनना चाहिए। इससे चंद्रमा शुभ फल देने लगता है।

Image credits: adobe stock
कितना हो कड़े के वजन?
Hindi

कितना हो कड़े के वजन?

चंद्रमा से शुभ फल पाने के लिए पहने जाने वाले कड़े का वजन 20 से 40 ग्राम के बीच होना चाहिए। इससे कम वजन का कड़ा इतना प्रभावी नहीं होता।

Image credits: adobe stock
Hindi

कब पहनें चांदी का कड़ा?

चांदी का कड़ा पहनने के लिए 2 दिन सबसे शुभ हैं, इनमें से पहला है सोमवार । सोमवार के स्वामी चंद्रदेव हैं। इस दिन चांदी का कड़ा पहनने से मानसिक तनाव दूर होता है और शुभ फल मिलते हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

इस दिन भी पहन सकते हैं चांदी का कड़ा

सोमवार के अलावा शुक्रवार को भी चांदी का कड़ा पहन सकते हैं। इससे आपको किस्मत का साथ मिलेगा और शुक्र ग्रह के शुभ फल से धन लाभ के योग भी बन सकते हैं।

Image credits: adobe stock

कब है महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान, प्रयागराज के बाद कहां लगेगा कुंभ?

आंख, गाल और होंठ फड़के तो जानें क्या होने वाला है आपके साथ?

पति और परिवार को कैसे खुश रखें? प्रेमानंद महाराज ने बताई 5 टिप्स

माघ पूर्णिमा पर इन 5 जगहों पर लगाएं दीपक, गरीबी दूर भाग जाएगी