पति और परिवार को कैसे खुश रखें? प्रेमानंद महाराज ने बताई 5 टिप्स
Spiritual Feb 11 2025
Author: Manish Meharele Image Credits:adobe stock
Hindi
कैसे रखें परिवार को खुश?
प्रेमानंद महाराज से एक महिला ने पूछा ‘विवाहित महिला को अपने परिवार को कैसे खुश रखना चाहिए? महिला का सवाल सुनकर बाबा ने जो कहा, उसे हर पत्नी को समझना चाहिए…
Image credits: adobe stock
Hindi
पति की सेवा ही परम धर्म
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘विवाहित महिला को अपने परिवार और पति को सबकुछ मानकर उनकी सेवा करनी चाहिए। यही एक शादीशुदा महिला का परम धर्म है।’
Image credits: Getty
Hindi
परिवार के लोगों की सेवा करें
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘परिवार में अगर सास-ससुर हैं तो उनमें भगवान की भावना रखकर उनकी सेवा करें। देवर और ननद आदि के अनुकूल रहते हुए उनके साथ उचित व्यवहार करें।’
Image credits: Getty
Hindi
वाद-विवाद और कलह न करें
प्रेमानंद महाराज बोले ‘परिवार में किसी से भी लड़ाई-झगड़ न करें, जिससे गृहस्थी में कलह उत्पन्न न हो क्योंकि जिसकी भगवद् बुद्धि होती है, उसके लिए सब अनुकूल हो जाता है।’
Image credits: Getty
Hindi
पति की हर बात मानें
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘विवाहित महिला को इस बारे में विचार करना चाहिए कि पति कैसे प्रसन्न हों? पति की हर बात मानें, उन्हें किसी तरह की शिकायत का कोई मौका न दें।’
Image credits: Getty
Hindi
पति का अनादर न करें
प्रेमानंद महाराज बोले ‘पत्नी को मन, वचन और कर्म से किसी तरह भी पति का अनादर नहीं करना चाहिए। जिस पत्नी ने ये कर लिया समझ लो उसने भगवान को प्रसन्न कर लिया।’