Hindi

किचन में इन 3 बर्तनों को न रखें उल्टा, भुगतने पड़ेंगे बुरे परिणाम

Hindi

किन बर्तनों को न रखें उल्टा?

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि किचन में कुछ बर्तनों में भूलकर भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से कईं तरह के दोष हमारे ऊपर गलत असर डालते हैं। जानें कौन-से हैं ये 3 बर्तन

Image credits: Getty
Hindi

तवे को उल्टा न रखें

वास्तु के अनुसार किचन में तवे को उल्टी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से दुर्भाग्य बढ़ता है और धन की कमी भी हो सकती है। जिस घर में रोज तवा उल्टा रखा जाता है वहां गरीबी बनी रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

तपेली भी उल्टी न रखें

तपेली हर घर में होती है। इसे भी उलटा नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में वास्तु दोष बढ़ता है जो कईं समस्याओं का कारण बन सकता है। भूलकर भी ऐसा न करें।

Image credits: Getty
Hindi

कढ़ाई को भी न रखें उल्टा

कढ़ाई बिना किचन अधूरा होता है क्योंकि इसी में सब्जियां-दाल आदि बनाई जाती है। इसे भी कभी उल्टा नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में रहने वाले लोगों की सेहत खराब हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

ध्यान रखें ये बातें

किचन में उपयोग किए जाने वाले ये तीनों बर्तन वास्तु को सीधे प्रभावित करते हैं, इसलिए इन्हें रखते समय ध्यान रखें कि ये उल्टे न हो नहीं तो इसका परिणाम घर के लिए ठीक नहीं रहता।

Image credits: Getty

पीरियड्स में महिलाएं कैसे करें भगवान की पूजा? प्रेमानंद बाबा से जानें

तंत्र क्रिया के लिए अघोरी कहां से लाते हैं इंसानों की खोपड़ी?

कुंभ मेला छोड़ने से पहले साधु-संत कौन-सा खास भोजन बनाते हैं?

क्या सच में जादू-टोने का असर होता है, सुनें प्रेमानंद महाराज का जवाब?