प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा कि ‘क्या कोई हमारे ऊपर जादू-टोना कर सकता है, इसका क्या उपचार है?’ भक्त की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज क्या बोले, आप भी जानिए…
भक्त के सवाल पर प्रेमानंद बाबा बोलें ‘जब हमारे कर्म बिगड़ते हैं तो कोई हमारे ऊपर जादू-टोना करे-न करे, हम वैसे ही परेशान रहेंगे। बुरा समय आने से पहले हमारी बुद्धि गलत सोचने लगती है।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘अगर आपका समय बुरा चल रहा हो और कोई आपको बोल दि कि तुम्हारे ऊपर किसी ने जादू-टोना कर दिया है तो हमें इस बात पर बहुत जल्दी यकीन भी हो जाता है।’
प्रेमानंद महाराज बोले ‘अगर हमारे पूर्व जन्मों के कारण कोई हमें दंड देना चाहता है और वो भूत योनी का हो गया है तो जब भी संयोग बनेगा तो वह किसी न किसी तरह से हमें दंड अवश्य देगा।’
प्रेमानंद महाराज बोले ने कहा ‘हमारे पूर्व जन्मों के कारण ही हमें रोग, शोक और विवाद परेशान करते हैं। अगर हम अपना कर्म संभाल लें तो सबकुछ अपने आप ठीक हो जाएगा।’
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘सही कर्म करने के साथ यदि नाम जप करें तो सबकुछ ठीक हो जाता है। हनुमान चालीसा में भी लिखा है- भूत-प्रेत निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे।’