क्या सच में जादू-टोने का असर होता है, सुनें प्रेमानंद महाराज का जवाब?
Hindi

क्या सच में जादू-टोने का असर होता है, सुनें प्रेमानंद महाराज का जवाब?

जादू-टोने का क्या उपचार है?
Hindi

जादू-टोने का क्या उपचार है?

प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा कि ‘क्या कोई हमारे ऊपर जादू-टोना कर सकता है, इसका क्या उपचार है?’ भक्त की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज क्या बोले, आप भी जानिए…

Image credits: Facebook
कर्म से ही होती है परेशानी
Hindi

कर्म से ही होती है परेशानी

भक्त के सवाल पर प्रेमानंद बाबा बोलें ‘जब हमारे कर्म बिगड़ते हैं तो कोई हमारे ऊपर जादू-टोना करे-न करे, हम वैसे ही परेशान रहेंगे। बुरा समय आने से पहले हमारी बुद्धि गलत सोचने लगती है।’

Image credits: Facebook
जल्दी विश्वास होता है इन बातों का
Hindi

जल्दी विश्वास होता है इन बातों का

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘अगर आपका समय बुरा चल रहा हो और कोई आपको बोल दि कि तुम्हारे ऊपर किसी ने जादू-टोना कर दिया है तो हमें इस बात पर बहुत जल्दी यकीन भी हो जाता है।’

Image credits: Facebook
Hindi

इसलिए मिलता है दंड

प्रेमानंद महाराज बोले ‘अगर हमारे पूर्व जन्मों के कारण कोई हमें दंड देना चाहता है और वो भूत योनी का हो गया है तो जब भी संयोग बनेगा तो वह किसी न किसी तरह से हमें दंड अवश्य देगा।’

Image credits: Facebook
Hindi

कर्म संभाल लें तो सब ठीक होगा

प्रेमानंद महाराज बोले ने कहा ‘हमारे पूर्व जन्मों के कारण ही हमें रोग, शोक और विवाद परेशान करते हैं। अगर हम अपना कर्म संभाल लें तो सबकुछ अपने आप ठीक हो जाएगा।’

Image credits: Facebook
Hindi

भगवान का नाम जप करो

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘सही कर्म करने के साथ यदि नाम जप करें तो सबकुछ ठीक हो जाता है। हनुमान चालीसा में भी लिखा है- भूत-प्रेत निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे।’

Image credits: Facebook

कपड़े खरीदने के लिए सप्ताह में कौन-सा दिन सबसे शुभ?

इन 6 लोगों से भूलकर भी न लें मदद वरना उम्र भर पछताएंगे

प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘किन महिलाओं को श्रृंगार से बचना चाहिए?’

तरक्की के रास्ते में बाधा हैं ये 6 आदतें, हमेशा बनाए रखती हैं गरीब