Hindi

इन 6 लोगों से भूलकर भी न लें मदद वरना उम्र भर पछताएंगे

Hindi

किन 6 लोगों से न लें मदद?

महात्मा विदुर महाभारत के प्रमुख पात्र थे। उनकी नीतियां आज भी हमारे लिए बहुत काम की हैं। महात्मा विदुर ने अपनी एक नीति में बताया है कि किन 6 लोगों से मदद नहीं लेनी चाहिए…

Image credits: adobe stock
Hindi

विदुर नीति का श्लोक

निष्ठूरिणं कृतवैरं कृतघ्न मेतान् भृशार्तोअपि न जातु याचेत्।।
अर्थ- बहुत दुखी होने पर भी कृपण, मूर्ख, धूर्त, निर्दयी और कृतघ्न से सहायता की याचना नहीं करनी चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

कृपण यानी कपटी से मदद न मांगे

महात्मा विदुर के अनुसार भूलकर भी कभी किसी कपटी व्यक्ति से मदद नहीं मांगनी चाहिए क्योंकि ऐसे लोग सिर्फ अपने भले के बारे में सोचते हैं और मौका मिलते ही धोखा देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मूर्ख से सहायता न लें

विदुर नीति के अनुसार, मूर्ख व्यक्ति से भी कभी सहायता नहीं लेनी चाहिए क्योंकि ऐसे लोगों की मदद लेना हमारे लिए परेशानी का कारण बन सकती है। मूर्ख गलत काम करके हमें फंसा भी सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

धूर्त आदमी से भी मदद न लें

मदद लेते समय ये बात ध्यान रखें कि सहायता करने वाला धूर्त न हो। ऐसे लोग मदद करने के बहाने आपके अहित भी कर सकते हैं। ऐसे लोग किसी भी तरह से विश्वास करने योग्य नहीं होते।

Image credits: Getty
Hindi

निर्दयी व्यक्ति से भी दूर रहें

जो व्यक्ति निर्दयी हो उससे भी मदद नहीं लेना चाहिए। ऐसे लोग मदद के बदले आपसे कुछ ऐसी चीज मांग सकते हैं जो आपके लिए देना असंभव हो सकता है। ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है।

Image credits: Getty
Hindi

कृतघ्न की सहायता न लें

जो लोग दूसरों का उपहार नहीं मानते ऐसे लोगों को कृतघ्न कहा जाता है। ऐसे लोगों से मदद लेने से बचना चाहिए क्योंकि ये अपने निजी स्वार्थ के चलते आपका धन भी हड़प सकते हैं।

Image credits: Getty

प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘किन महिलाओं को श्रृंगार से बचना चाहिए?’

तरक्की के रास्ते में बाधा हैं ये 6 आदतें, हमेशा बनाए रखती हैं गरीब

पं. प्रदीप मिश्रा ने बताए पितृ दोष के 4 संकेत, जानें उपाय भी

क्या माता-पिता बेटी से मदद ले सकते हैं? सुनें प्रेमानंद महाराज का जवाब