Hindi

पं. प्रदीप मिश्रा ने बताए पितृ दोष के 4 संकेत, जानें उपाय भी

Hindi

ये हैं पितृ दोष के 4 संकेत

कईं लोगों को पितृ दोष के बारे में पता नहीं होता, जिससे वे परेशान रहते हैं। पं. प्रदीप मिश्रा ने 4 ऐसे संकेत बताए हैं, जिनसे पितृ दोष का पता चलता है। जानें इन संकेतों के बारे में…

Image credits: Facebook
Hindi

घर में कोई न कोई बीमार रहता है

पं. मिश्रा के अनुसार, ‘यदि किसी के घर में कोई न कोई व्यक्ति बीमार रहता है तो इसे पितृ दोष का संकेत समझना चाहिए। ऐसे घरों में एक व्यक्ति ठीक होता है तो दूसरा बीमार हो जाता है।’

Image credits: Getty
Hindi

कमाई से ज्यादा खर्च

पं. मिश्रा की ने कहा ‘आप जितना कमाते हैं, उससे कहीं ज्यादा पैसा खर्च होता है तो ये भी पितृ दोष का संकेत है। ऐसे लोगों के पास  पैसा इकट्ठा नहीं होता और ये कर्ज में डूबे रहते हैं।’

Image credits: Getty
Hindi

घर में क्लेश होता रहता है

पं. मिश्रा ने बताया ‘जिन घरों में हर छोटी-छोटी बातों पर क्लेश की स्थिति बनती है। घर के सदस्य एक-दूसरे के साथ लड़ते-झगड़ते रहते हैं तो इन घरों में भी पितृ दोष का प्रभाव होता है।’

Image credits: Getty
Hindi

बच्चों पर भी होता है असर

पं. मिश्रा के अनुसार, पितृ दोष का असर बच्चों पर भी होता है। जिसके कारण वे चिढ़चिढ़े हो जाते हैं और माता-पिता की बात भी नहीं सुनते। ऐसे बच्चे कहीं न कहीं दुख का कारण भी बनते हैं।’

Image credits: Getty
Hindi

इस उपाय से दूर होगा पितृ दोष

पं. मिश्रा के अनुसार, ‘पितृ दोष के अशुभ फल से बचने के लिए श्राद्ध पक्ष के 16 दिनों में रोज शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए पितरों को याद करें और ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप भी करते रहें।’

Image credits: Getty

क्या माता-पिता बेटी से मदद ले सकते हैं? सुनें प्रेमानंद महाराज का जवाब

पति घर में न हो तो पत्नी को कौन-से 5 काम नहीं करने चाहिए?

धरती को ‘पृथ्वी’ क्यों कहते हैं?

Astro Tips: पर्स में मम्मी-पापा की फोटो रखने से क्या होता है?