क्या माता-पिता बेटी से मदद ले सकते हैं? सुनें प्रेमानंद महाराज का जवाब
Hindi

क्या माता-पिता बेटी से मदद ले सकते हैं? सुनें प्रेमानंद महाराज का जवाब

पुत्री का धन लेना अपराध तो नहीं?
Hindi

पुत्री का धन लेना अपराध तो नहीं?

प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा ‘कईं बार लोक व्यवहार में पुत्री के धन उपयोग माता-पिता कर लेते हैं, क्या ये पाप है?‘ भक्त की बात सुनकर जानें क्या बोले प्रेमानंद महाराज…

Image credits: Facebook
पुत्र और पुत्री एक समान
Hindi

पुत्र और पुत्री एक समान

भक्त की बात सुनकर प्रेमानंद बाबा बोले ‘पुत्र और पुत्री को अलग क्यों मानते हो, पुत्री भी पुत्र के ही समान है। उस पर भी आपका समान अधिकार है। पुत्री भी माता-पिता की सेवा कर सकती है।’

Image credits: Facebook
पुत्री के घर में रह भी सकते हैं
Hindi

पुत्री के घर में रह भी सकते हैं

प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘अगर किसी वजह से पुत्र न हो तो या वो माता-पिता का भरण-पोषण करने में असमर्थ हो तो पुत्री के घर में जाकर माता-पिता रह भी सकते हैं। इसमें कोई गलत बात नहीं है।’

Image credits: Facebook
Hindi

पुत्री का धन लेना अपराध नहीं

प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘मुसीबत के समय पुत्री भी पुत्र के समान माता-पिता की सहायता कर सकती है। इसलिए पुत्री के धन का उपयोग यदि कहीं कर लिया तो इसमें कोई अपराध नहीं है।’

Image credits: Facebook
Hindi

बेटी-बहन से जुड़ी है ये मान्यता

प्रेमानंद बाबा बोले ‘सनातन धर्म में बेटी-बहन को पूज्य दृष्टि से देखा जाता है। इसलिए पहले के लोग जिस गांव में बेटी की शादी करते थे, वहां का भोजन भी नहीं करते थे। अब ऐसा नहीं है।’

Image credits: Facebook
Hindi

पुत्री कर सकती है माता-पिता की मदद

प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘ऐसा कहीं नहीं लिखा कि पुत्री अपने माता-पिता की सहायता नहीं कर सकती या उनका भरण-पोषण नहीं कर सकती। ये पुत्री और बहन के प्रति हमारे मन की भावनाएं हैं।’

Image credits: Facebook

पति घर में न हो तो पत्नी को कौन-से 5 काम नहीं करने चाहिए?

धरती को ‘पृथ्वी’ क्यों कहते हैं?

Astro Tips: पर्स में मम्मी-पापा की फोटो रखने से क्या होता है?

महिलाएं शाम को भूलकर भी न करें ये 4 काम, देवी लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज