Astro Tips: पर्स में मम्मी-पापा की फोटो रखने से क्या होता है?
Hindi

Astro Tips: पर्स में मम्मी-पापा की फोटो रखने से क्या होता है?

पर्स में फोटो रखने से मिलेंगे शुभ फल
Hindi

पर्स में फोटो रखने से मिलेंगे शुभ फल

अक्सर लोग पर्स में भगवान का या अपने परिवार में से किसी का फोटो रखते हैं। ये एक तरह का उपाय है, जिससे ग्रहों से जुड़े कईं दोष दूर हो सकते हैं। आगे जानें पर्स में फोटो रखने के फायदे…

Image credits: adobe stock
पिता की फोटो पर्स में रखने से क्या होगा?
Hindi

पिता की फोटो पर्स में रखने से क्या होगा?

जिन लोगों की कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक नहीं है, उन्हें अपने पर्स में पिता का फोटो रखना चाहिए। ऐसा करने से न सिर्फ सूर्य की स्थिति अनुकूल होगी बल्कि इससे कईं शुभ फल भी मिलेंगे।

Image credits: chatGPT
मम्मी की फोटो पर्स में रखने से क्या होगा?
Hindi

मम्मी की फोटो पर्स में रखने से क्या होगा?

अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति खराब है तो आपको अपनी मम्मी का फोटो पर्स में रखना चाहिए। इससे चंद्रमा से संबंधित शुभ फल आपको मिलेंगे और मानसिक तनाव भी कम होगा।

Image credits: chatGPT
Hindi

पत्नी की फोटो पर्स में रखने से क्या होगा?

अगर आप अपनी पत्नी की फोटो पर्स में रखेंगे तो इससे आपका शुक्र ग्रह बलवान होगा। शुक्र बलवान होने से आपको धन लाभ के योग बनेंगे और आपके जीवन में सुख-समृद्धि भी बनी रहेगी।

Image credits: chatGPT
Hindi

भाई की फोटो रखने से क्या होगा?

पर्स में आप अपने बड़े भाई की फोटो भी रख सकते हैं, इससे मंगल ग्रह की स्थिति बेहतर होगी। मंगल जब शुभ फल देगा तो आपको अचल संपत्ति जैसे मकान, दुकान आदि से अच्छा लाभ होगा।

Image credits: chatGPT
Hindi

गुरु का फोटो रखने से क्या होगा?

अगर आप अपनी कुंडली में बैठे गुरु ग्रह से शुभ फल पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने आध्यात्मिक गुरु की फोटो पर्स में रखनी चाहिए। इससे धर्म के प्रति आपका रुझान बना रहेगा।

Image credits: chatGPT

महिलाएं शाम को भूलकर भी न करें ये 4 काम, देवी लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

चाणक्य नीति: 5 संकेत, जो बताते हैं शुरू होने वाला आपका बुरा समय

घर में रोज हो लड़ाई तो क्या करें? प्रेमानंद महाराज से जानें उपाय

पं. प्रदीप मिश्रा से जानें, धन लाभ के लिए पीपल के नीचे कब लगाएं दीपक?