पति घर में न हो तो पत्नी को कौन-से 5 काम नहीं करने चाहिए?
Hindi

पति घर में न हो तो पत्नी को कौन-से 5 काम नहीं करने चाहिए?

पत्नियां ध्यान रखें ये 4 बातें
Hindi

पत्नियां ध्यान रखें ये 4 बातें

हिंदू धर्म में पत्नी से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं। इन नियमों का पालन हर पत्नी को करना चाहिए। ऐसा न करने से वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है। आगे जानें इन नियमों के बारे में…

Image credits: Getty
ज्यादा श्रृंगार न करें
Hindi

ज्यादा श्रृंगार न करें

पति यदि घर पर न हो या थोड़े समय के लिए शहर से बाहर गया हो तो पत्नी को उस समय अधिक श्रृंगार नहीं चाहिए। कम से कम श्रृंगार में ही काम चलाना चाहिए।

Image credits: Getty
दरवाजे पर न हों खड़ी
Hindi

दरवाजे पर न हों खड़ी

पति जब घर पर न हो तो पत्नी को अधिक देर तक घर के दरवाजे पर खड़े नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से इनके चरित्र में दोष आ सकता है और वैवाहिक जीवन में परेशानी आ सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

दूसरे पुरूषों से बात न करें

पति की अनुपस्थिति में पत्नी को किसी भी अन्य पुरुष से बात नहीं करना चाहिए। ऐसा करने लोक व्यवहार की दृष्टि से भी ठीक नहीं है। इससे चरित्र में दोष आ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

बाजार-मेले में भी न घूमें

पति घर में न हो तो बाजार या मेले आदि में पत्नी को नहीं जाना चाहिए। अगर जाना जरूरी हो तो घर-परिवार के किसी बड़े-बुजुर्गों की अनुमति जरूर लें, इसके बाद ही कहीं जाएं।

Image credits: Getty
Hindi

दूसरों के घर में न जाएं

पति की अनुपस्थिति में पत्नी को किसी दूसरे के घर में नहीं जाना चाहिए। अगर जाना जरूरी हो तो परिवार वालों की अनुमति लेना बहुत जरूरी है, अन्यथा ये काम बिल्कुल न करें।

Image credits: Getty

धरती को ‘पृथ्वी’ क्यों कहते हैं?

Astro Tips: पर्स में मम्मी-पापा की फोटो रखने से क्या होता है?

महिलाएं शाम को भूलकर भी न करें ये 4 काम, देवी लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

चाणक्य नीति: 5 संकेत, जो बताते हैं शुरू होने वाला आपका बुरा समय