प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘किन महिलाओं को श्रृंगार से बचना चाहिए?’
Hindi

प्रेमानंद महाराज ने बताया ‘किन महिलाओं को श्रृंगार से बचना चाहिए?’

महिला ने पूछा बाबा से सवाल
Hindi

महिला ने पूछा बाबा से सवाल

प्रेमानंद महाराज के पास पिछले दिनों एक महिला आई और उसने बाबा से पूछा ‘क्या भगवद् मार्ग पर चलने वाली महिलाओं को श्रृंगार करना चाहिए? जानें महिला की बात सुन क्या बोलें बाबा…

Image credits: Facebook
प्रेमानंद बाबा ने दिया जवाब
Hindi

प्रेमानंद बाबा ने दिया जवाब

महिला का सवाल सुनकर प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘जो महिलाएं भगवान में मन लगा रही हैं, उन्हें अधिक श्रृंगार करने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से शरीर के प्रति उनका मोह बढ़ सकता है।’

Image credits: Facebook
भक्ति में नहीं लगता मन
Hindi

भक्ति में नहीं लगता मन

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘अधिक शृंगार मन में कईं तरह के विकार उत्पन्न करता है जिसका असर हमारी भक्ति पर पड़ता है। इस वजह से भगवद् मार्ग में बाधा आने की आशंका बनी रहती है।’

Image credits: Facebook
Hindi

कम से कम श्रृंगार करें

प्रेमानंद बाबा ने कहा ‘जो महिलाएं भगवद् मार्ग पर चल रही हैं उन्हें इतना ही श्रृंगार करना चाहिए, जितना उचित हो। इससे इनका मन इधर-उधर नहीं भटकेगा और भक्ति में लगा रहेगा।’

Image credits: Facebook
Hindi

शिव ही सत्य है, वही सुंदर है

प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘भगवान ही सत्य है और वही सुंदर हैं। इसलिए आप भजन करो और संयमपूर्वक रहो। इससे आपके चेहरे पर जो कांति आएगी और श्रृंगार से कहीं अधिक होगी।

Image credits: Facebook

तरक्की के रास्ते में बाधा हैं ये 6 आदतें, हमेशा बनाए रखती हैं गरीब

पं. प्रदीप मिश्रा ने बताए पितृ दोष के 4 संकेत, जानें उपाय भी

क्या माता-पिता बेटी से मदद ले सकते हैं? सुनें प्रेमानंद महाराज का जवाब

पति घर में न हो तो पत्नी को कौन-से 5 काम नहीं करने चाहिए?