पीरियड्स में महिलाएं कैसे करें भगवान की पूजा? प्रेमानंद बाबा से जानें
Hindi

पीरियड्स में महिलाएं कैसे करें भगवान की पूजा? प्रेमानंद बाबा से जानें

पीरियड्स में कैसे करें भगवान की भक्ति?
Hindi

पीरियड्स में कैसे करें भगवान की भक्ति?

महिलाओं को हर महीने पीरियड्स आते हैं। इस दौरान उन्हें पूजा-पाठ करने की मनाही होती है। पीरियड्स के दौरान महिलाएं कैसे भगवान की भक्ति कर सकती हैं? जानें प्रेमानंद महाराज से…

Image credits: Facebook
पीरियड्स में ये काम न करें महिलाएं
Hindi

पीरियड्स में ये काम न करें महिलाएं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, मासिक धर्म यानी पीरियड्स के दौरान महिलाओं को मंदिर में पूजा-पाठ नहीं करना चाहिए। साथ ही किसी भी तरह का धार्मिक अनुष्ठान में शामिल नहीं होना चाहिए।

Image credits: Facebook
ये काम करने से भी बचें
Hindi

ये काम करने से भी बचें

पीरियड्स के दौरान महिलाएं किसी भी धार्मिक ग्रंथ का स्पर्श न करें। रसोई में प्रवेश न करें और न ही खाने-पीने की चीजों को स्पर्श करें। ठाकुर जी की सेवा करने से भी महिलाएं बचें।

Image credits: Facebook
Hindi

क्यों बनाए गए हैं ये नियम?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, पीरियड्स के दौरान महिलाओं का शरीर अपवित्र माना गया है। इसलिए इस समय महिलाओं को पूजा-पाठ आदि धर्म-कर्म के कामों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।

Image credits: Facebook
Hindi

पीरियड्स में ऐसे करें भगवान की भक्ति

प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, पीरियड्स के 3 दिनों में महिलाएं धर्म संबंधित काम नहीं कर सकती लेकिन नाम जाप कर सकती हैं। ऐसा करने से किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं होगा।

Image credits: Facebook
Hindi

मानसिक जाप करें

महिलाएं मासिक धर्म के दौरान मन ही मन में ठाकुर जी का नाम जप कर सकती हैं। ये मंत्र जाप मानसिक रूप से करना चाहिए यानी मुंह से बिना आवाज किए मंत्र जाप करना चाहिए।

Image credits: Facebook

तंत्र क्रिया के लिए अघोरी कहां से लाते हैं इंसानों की खोपड़ी?

कुंभ मेला छोड़ने से पहले साधु-संत कौन-सा खास भोजन बनाते हैं?

क्या सच में जादू-टोने का असर होता है, सुनें प्रेमानंद महाराज का जवाब?

कपड़े खरीदने के लिए सप्ताह में कौन-सा दिन सबसे शुभ?