कब है महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान, प्रयागराज के बाद कहां लगेगा कुंभ?
Hindi

कब है महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान, प्रयागराज के बाद कहां लगेगा कुंभ?

महाकुंभ में हो चुके 5 स्नान
Hindi

महाकुंभ में हो चुके 5 स्नान

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 5 स्नान हो चुके हैं। इनमें से 3 अमृत और 2 पर्व स्नान थे। अब एक पर्व स्नान शेष है। जानें कब होगा महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान…

Image credits: Getty
महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान कब?
Hindi

महाकुंभ 2025 का अंतिम स्नान कब?

महाकुंभ 2025 का अंतिम पर्व स्नान 26 फरवरी, बुधवार को होगा। इस दिन फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि रहेगी। इसी तिथि पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा।

Image credits: Our own
इसलिए मनाते हैं महाशिवरात्रि?
Hindi

इसलिए मनाते हैं महाशिवरात्रि?

धर्म ग्रंथों के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर ही भगवान शिव ने ज्योतिर्लिंग स्वरूप में अवतार लिया था। इसलिए इस दिन महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

महाशिवरात्रि पर स्नान का विशेष महत्व

26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि के मौके पर प्रयागराज में महाकुंभ स्नान का विशेष महत्व रहेगा। इस दिन किए गए स्नान-दान का फल कईं गुना होकर प्राप्त होगा।

Image credits: Getty
Hindi

कब समाप्त होगा महाकुंभ 2025?

26 फरवरी, बुधवार को महाशिवरात्रि के अंतिम पर्व स्नान के साथ ही महाकुंभ 2025 का समापन हो जाएगा। साधु-संत अपने स्थानों पर चले जाएंगे। इसके बाद प्रयागराज में अगला कुंभ 2037 में लगेगा।

Image credits: Our own
Hindi

अगला कुंभ मेला कहां लगेगा?

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के बाद अगला कुंभ मेला 2027 में महाराष्ट्र के नासिक में और इसके बाद 2028 में मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगेगा।

Image credits: Getty

आंख, गाल और होंठ फड़के तो जानें क्या होने वाला है आपके साथ?

पति और परिवार को कैसे खुश रखें? प्रेमानंद महाराज ने बताई 5 टिप्स

माघ पूर्णिमा पर इन 5 जगहों पर लगाएं दीपक, गरीबी दूर भाग जाएगी

कब से शुरू होगा हिंदू पंचांग का अंतिम महीना फाल्गुन?