26 अगस्त, सोमवार यानी जन्माष्टमी की रात तंत्र उपायों के लिए बहुत ही खास है। जन्माष्टमी की रात को मोहरात्रि भी कहते हैं। आगे जानिए जन्माष्टमी की रात कौन-से 5 काम करें…
जन्माष्टमी की रात लक्ष्मी मंत्रों का जाप करना बहुत शुभ माना गया है। ये मंत्र यदि राशि अनुसार हो तो और भी ज्यादा फल देते हैं। इन मंत्रों के जाप से धन लाभ के योग बनते हैं।
जन्माष्टमी की रात श्रीकृष्ण के साथ दक्षिणावर्ती शंख की भी पूजा करें और बाद में इसे अपनी तिजोरी में रखें। शंख को देवी लक्ष्मी का भाई भी कहते हैं। इस उपाय से घर में बरकत बनी रहेगी।
जन्माष्टमी की रात 21 दीपकों में गाय का शुद्ध घी भरककर इससे भगवान श्रीकृष्ण की आरती करें। इससे भी देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी और घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
जन्माष्टमी की रात भगवान श्रीकृष्ण के साथ देवी रुक्मिणी का अभिषेक गाय के दूध से करें। ऐसा करते समय ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप भी करें। आपकी हर इच्छा पूरी होगी।
जन्माष्टमी की रात लड्डू गोपाल को अपनी इच्छा अनुसार अनाज जैसे गेहूं, चावल आदि का भोग लगाएं और अगली सुबह इसे गरीबों का दान कर दें। इससे भी आपको धन लाभ होगा।