Hindi

अयोध्या राम मंदिर मुफ्त प्रसाद ऑनलाइन कैसे मंगाएं? जानें पूरा प्रोसेस

Hindi

22 जनवरी को होगी रामलला की स्थापना

22 जनवरी 2024 को अयोध्या मंदिर में रामलला की प्रतिमा स्थापित होगी। इस कार्यक्रम में हजारों वीआईपी शामिल होंगे। इस दिन अयोध्या में करीब 25 लाख लोग पहुंचने का अनुमान है।

Image credits: X (twitter)
Hindi

घर बैठे मंगवा सकते हैं प्रसाद

अगर आप 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जा पा रहे हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही राम मंदिर का प्रसाद आसानी से पा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

खादी आर्गेनिक वेबसाइट का दावा

खादी ऑर्गेनिक नाम की वेबसाइट का दावा है कि वे आपके घर तक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूजा का प्रसाद पहुंचाएगी। इसके लिए आपको कुछ जरूरी प्रोसेस पूरी करनी पड़ेगी।

Image credits: khadiorganic.com
Hindi

कौन है खादी ऑर्गेनिक?

खादी ऑर्गेनिक एक प्राइवेट कंपनी है, जो ड्रिल मैप्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत चलाई जा रही है। ये एक भारतीय कंपनी है, जो ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बेचने का काम करती है।

Image credits: khadiorganic.com
Hindi

कहां से आएगा राम मंदिर का प्रसाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खादी ऑर्गेनिक के कर्मचारी प्रसाद लेकर राम मंदिर जाएंगे और भोग लगाएंगे। इसके बाद ये भोग प्रसाद के रूप में सभी श्रद्धालुओं के घर पहुंचाया जाएगा।

Image credits: khadiorganic.com
Hindi

कैसे करें प्रसाद की बुकिंग?

राम मंदिर का प्रसाद बुक करने के लिए आपको सबसे पहले खादी ऑर्गेनिक (khadiorganic.com) की वेबसाइट पर जाएं, यहां Get Your Free Prasad पर क्लिक करें।

Image credits: social media
Hindi

अपनी डिटेल बताएं

वेबसाइट पर अपनी डिटेल दर्ज करे और अगर आप अपने घर पर प्रसाद पाना चाहते हैं तो डोरस्टेप डिलीवरी का ऑप्शन चुनें। डिलिवरी के लिए केवल 51 रुपये का भुगतान करना होगा।

Image Credits: khadiorganic.com