Ayodhya: क्यों खास थे 84 सेकंड, जिसमें हुई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा?
Spiritual Jan 22 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:twitter
Hindi
मात्र 84 सेकंड का मुहूर्त क्यों?
22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस शुभ काम के लिए मात्र 84 सेकंड का ही मुहूर्त निकाला गया है। जाने क्यों खास है ये 84 सेकंड?
Image credits: twitter
Hindi
राम लला प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त का समय
अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त सिर्फ 84 सेकंड का रहेगा, जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से शुरू होगा और 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा।
Image credits: twitter
Hindi
किसने निकाला है ये मुहूर्त?
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ये शुभ मुहूर्त निकाला है। ये शुभ इसी बीच राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी।
Image credits: twitter
Hindi
क्यों खास है 84 सेकंड?
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. नलिन शर्मा के अनुसार, 22 जनवरी को कईं शुभ योग बनेंगे, एक शुभ योग खत्म, तो दूसरा शुरू होगा। सिर्फ 84 सेकंड के लिए इन सभी का संयोग एक साथ बनेगा।
Image credits: twitter
Hindi
इतने सारे शुभ योग एक साथ
पं. शर्मा के अनुसार, 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में पौष माह के द्वादशी तिथि, अभिजीत मुहूर्त, इंद्र योग, मृगशिरा नक्षत्र, मेष लग्न और वृश्चिक नवांश आदि शुभ स्थितियां एक साथ बन रही है।