Hindi

बाबा बागेश्वर ने बताए ‘मौत से पहले के 4 संकेत’, आप भी जानें

Hindi

कौन-से हैं मौत के 4 संकेत?

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें वे बता रहे हैं मौत से पहले भगवान आदमी को कौन-से 4 संकेत देते हैं। जानें इन संकेतों के बारे में…

Image credits: facebook
Hindi

पहला संकेत है बाल सफेद होना

बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘मौत से पहले आदमी के बाल सफेद होने लगते हैं, लेकिन आदमी भगवान के उस संकेत को नहीं समझता और अपने बाल काले करने लगता है।‘

Image credits: facebook
Hindi

दूसरा संकेत है कम दिखाई देना

बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘मौत आने का दूसरा संकेत है आंखों से कम दिखाई देना। ऐसा होने पर आदमी चश्मा पहनकर फिर से भगवान को धोखा देने की कोशिश करने लगता है।’

Image credits: facebook
Hindi

तीसरा संकेत है कम सुनाई देना

बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘मौत आने से पहले आदमी को कानों से कम सुनाई देने लगता है। इतने पर भी आदमी को समझ नहीं आती और वो कान की मशीन लगाकर काम चलाने लगता है।’

Image credits: facebook
Hindi

चौथा संकेत है कमर टेढ़ी होना

बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘चौथा और अंतिम संकेत है कमर टेढी हो जाना। इतने पर भी आदमी मौत के इशारे नहीं समझता और उसे ठीक करवाने के लिए डॉक्टर के पास जाता है।’

Image credits: facebook
Hindi

ध्यान रखें ये बात

बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘पहला संकेत मिलते ही यानी बाल सफेद होते ही आदमी को सजग होना चाहिए और परलोक सुधारने के उपाय करने चाहिए। जिससे उसे मोक्ष मिल सके।’

Image credits: facebook

Pitru Paksha 2024: क्या गोद लिया बेटा भी कर सकता है श्राद्ध?

पितृ पक्ष में पिंड दान और श्राद्ध कहां-कहां होते हैं? देखें पूरी लिस्ट

चंद्रग्रहण 18 सितंबर को, इसके खत्म होने के बाद कौन-से 4 काम करें?

श्राद्ध के लिए नहीं है पैसा तो पितृ पक्ष में करें ये 5 काम