इस बार पितृ पक्ष 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रहेगा। तिथि क्षय होने के कारण इस बार पितृ पक्ष 15 दिनों का रहेगा। इन 15 दिनों में पितरों की शांति के लिए उपाय करना चाहिए।
पितरों की शांति के लिए किए जाने वाले श्राद्ध में काफी पैसा खर्च होता है। कम पैसा होने पर कुछ खास उपाय किए जाएं तो भी पितरों को प्रसन्न किया जा सकता है। ये उपाय बहुत आसान हैं…
पितरों की शांति के लिए श्राद्ध पक्ष में रोज या किसी एक दिन गाय को हरा चारा खिलाएं। ऐसा न कर पाएं तो किसी गौशाला में चारे के लिए पैसों का दान करें। इससे पितृ आपसे खुश रहेंगे।
पितृ पक्ष के दौरान किसी नदी या तालाब में मछलियों के लिए आटे की गोलियां बनाकर डालें। पितरों को खुश करने का ये भी सबसे आसान उपाय है। इससे पितृ दोष भी शांत होता है।
पितृ पक्ष के दौरान घर की छत पर पक्षियों के लिए अनाज के दाने और पानी का कटोरा रखें। ये उपाय बहुत ही आसान और कम पैसों वाला है। इससे पितरों की कृपा आप पर बनी रहेगी।
श्राद्ध के दौरान पितरों की मृत्यु तिथि पर किसी भी भूखे को भोजन करवाने से भी पितर खुश हो जाते हैं और अपने वंशज को आशीर्वाद देते हैं। भोजन न करवा पाएं तो धन का दान करें।
पितृ पक्ष के दौरान रोज सुबह उठकर सुबह तांबे के लोटे में साफ जल और काले तिल लेकर सूर्य देवता को अर्घ्य दें। इससे पितरों को शांति मिलती हैं और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।