Hindi

तंत्र की देवी हैं बगलामुखी

इस बार 28 अप्रैल, शुक्रवार को देवी बगलामुखी की जयंती है। इस दिन देवी की पूजा से हर तरह की मनोकामना पूरी हो सकती है। देवी बगलामुखी तंत्र-मंत्र की अधिष्ठात्री देवी हैं।

Hindi

केसर के अभिषेक करें

पानी में केसर मिलाकर उस जल से देवी बगलामुखी की प्रतिमा या चित्र का अभिषेक करें। इससे भी देवी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी और आपके संकट टल जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

पीले फलों का भोग लगाएं

देवी बगलामुखी को पीले फलों का भोग विशेष रूप से लगाया जाता है। 28 अप्रैल को भी देवी को पीले फल जैसे केले, आम आदि का भोग लगाएं। आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

मंत्रों का जाप करें

देवी बगलामुखी को प्रसन्न करने के लिए मंत्र जाप भी एक आसान उपाय है। मंत्र जाप के लिए हल्दी की माला का उपयोग करना चाहिए। ये हैं मंत्र- ॐ ह्लीं ह्लीं ह्लीं बगले सर्व भयं हन।

Image credits: Getty
Hindi

हल्दी की माला पहनाएं

देवी बगलामुखी को पीली चीजें विशेष रूप से चढ़ाई जाती हैं। बगलामुखी जयंती पर साबूत हल्दी की माला बनाकर देवी को अर्पित करें। इससे देवी आपकी हर इच्छा पूरी कर सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

पीला ध्वज चढ़ाएं

देवी बगलामुखी के मंदिर में पीला ध्वज लगवाएं। यदि ध्वज पहले से लगा हो तो मंदिर के पुजारी को ये ध्वज दे दें। साथ ही पुजारी को अपनी इच्छा अनुसार थोड़ी दक्षिणा भी जरूर दें।

Image Credits: Getty