Hindi

ये 5 गिफ्ट बढ़ा सकते हैं बहन का Good Luck, 3 नवंबर को भाई दूज पर दें

Hindi

भाई दूज 3 नवंबर को

3 नवंबर, रविवार को भाई दूज है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को घर बुलाकर भोजन करवाती हैं और तिलक लगाकर सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। भाई अपनी बहन को उपहार भी देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बहन को दें ये उपहार

भाई दूज पर यदि भाई अपनी बहनों को खास उपहार दें तो इससे उनका गुड लक यानी सौभाग्य बढ़ सकता है। इन गिफ्ट्स की कीमत भी बहुत कम है। जानें कौन-से हैं उपहार…

Image credits: Getty
Hindi

राशि अनुसार कपड़ें गिफ्ट करें

भाई दूज पर आप अपनी बहन को उसकी राशि के अनुसार कपड़े उपहार में दें। इसके लिए किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लें। इस उपाय से आपकी बहन के सौभाग्य में वृद्धि संभव है।

Image credits: Getty
Hindi

सोने-चांदी की ज्वैलरी गिफ्ट करें

सोना और चांदी, दोनों को ही शुभ धातु माना जाता है। इनसे बनी ज्वैलरी बहन को उपहार में दें इससे बहन की खुशी दोगुनी हो सकती है और उसका गुड लक भी बढ़ेगा।

Image credits: Getty
Hindi

श्रीगणेश-लक्ष्मी की मूर्ति उपहार में दें

भगवान श्रीगणेश और देवी लक्ष्मी की मूर्ति भाई दूज पर अपनी बहन को गिफ्ट करें। ये किसी भी धातु की हो सकती है। इससे आपकी बहन के घर में सुख-समृद्धि और शांति हमेशा बनी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

परफ्यूम भी दे सकते हैं गिफ्ट में

शुक्र ग्रह से ही हमारे जीवन में सुख-समृद्धि आती है। शुक्र ग्रह को अपने फेवर में करने के लिए परफ्यूम गिफ्ट में देना बहुत आसान उपाय है। भाई दूज पर बहन को अच्छा-सा परफ्यूम गिफ्ट करें।

Image credits: Getty
Hindi

अभिमंत्रित यंत्र भी दे सकते हैं

ज्योतिष में कईं तरह के यंत्र जैसे श्रीयंत्र, महालक्ष्मी यंत्र बताए गए हैं। ये सभी शुभ फल देने वाले हैं। भाई दूज पर इनमें से कोई 1 यंत्र अपनी बहन को उपहार में दे सकते हैं।

Image credits: Getty

Chankya Niti: कैसे स्त्रियां जल्दी बहक जाती हैं, लेती हैं गलत फैसला?

चाहिए किस्मत का साथ तो दिवाली पर करें इन 5 में से कोई 1 उपाय

Diwali 2024: लक्ष्मी पूजा में कौन-सा मंत्र बोलकर जलाएं पहला दीपक?

दिवाली पर करें कौड़ी का यह आसान उपाय, घर में बरसेगा धन ही धन