3 नवंबर, रविवार को भाई दूज है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को घर बुलाकर भोजन करवाती हैं और तिलक लगाकर सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। भाई अपनी बहन को उपहार भी देते हैं।
भाई दूज पर यदि भाई अपनी बहनों को खास उपहार दें तो इससे उनका गुड लक यानी सौभाग्य बढ़ सकता है। इन गिफ्ट्स की कीमत भी बहुत कम है। जानें कौन-से हैं उपहार…
भाई दूज पर आप अपनी बहन को उसकी राशि के अनुसार कपड़े उपहार में दें। इसके लिए किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लें। इस उपाय से आपकी बहन के सौभाग्य में वृद्धि संभव है।
सोना और चांदी, दोनों को ही शुभ धातु माना जाता है। इनसे बनी ज्वैलरी बहन को उपहार में दें इससे बहन की खुशी दोगुनी हो सकती है और उसका गुड लक भी बढ़ेगा।
भगवान श्रीगणेश और देवी लक्ष्मी की मूर्ति भाई दूज पर अपनी बहन को गिफ्ट करें। ये किसी भी धातु की हो सकती है। इससे आपकी बहन के घर में सुख-समृद्धि और शांति हमेशा बनी रहेगी।
शुक्र ग्रह से ही हमारे जीवन में सुख-समृद्धि आती है। शुक्र ग्रह को अपने फेवर में करने के लिए परफ्यूम गिफ्ट में देना बहुत आसान उपाय है। भाई दूज पर बहन को अच्छा-सा परफ्यूम गिफ्ट करें।
ज्योतिष में कईं तरह के यंत्र जैसे श्रीयंत्र, महालक्ष्मी यंत्र बताए गए हैं। ये सभी शुभ फल देने वाले हैं। भाई दूज पर इनमें से कोई 1 यंत्र अपनी बहन को उपहार में दे सकते हैं।