Hindi

वो कौन-सा मंदिर है, जिसकी नींव में डाला था 40 हजार किलो शुद्ध घी?

Hindi

नींव भरने में हुआ घी का उपयोग

किसी भी मंदिर की नींव भरते समय पानी व अन्य चीजों का उपयोग होता है लेकिन राजस्थान में एक मंदिर ऐसा है जिसे बनाते समय इसकी नींव में घी का इस्तेमाल किया गया था।

Image credits: wikipedia@Vivek B Govindaraju
Hindi

राजस्थान में है ये मंदिर

ये मंदिर राजस्थान के बीकानेर में स्थित है, जिसका नाम है भांडाशाह जैन मंदिर। ये मंदिर जैनों के 5वें तीर्थंकर भगवान सुमतिनाथ को समर्पित है। ये मंदिर बहुत ही सुंदर है।

Image credits: wikipedia@Vivek B Govindaraju
Hindi

40 हजार किलो घी का हुआ इस्तेमाल

कहते हैं कि भांडाशाह जैन मंदिर की नींव भरने में लगभग 40 हजार किलो का उपयोग हुआ था। इस मंदिर का इतिहास करीब 5 शताब्दी यानी 500 साल पुराना बताया जाता है।

Image credits: wikipedia@Vivek B Govindaraju
Hindi

1468 में शुरूा हुआ निर्माण

इतिहासकारों के अनुसार, साल 1468 में भांडा शाह नाम के व्यापारी ने इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करवाया था। लेकिन इस मंदिर के पूरा होने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई।

Image credits: wikipedia@Vivek B Govindaraju
Hindi

इसलिए पड़ा ये नाम

भांड शाह की मृत्यु के बाद उसकी बेटी ने 1541 में इस मंदिर का निर्माण पूरा करवाया। भांडाशाह जैन द्वारा निर्माण करवाने के चलते ही इस मंदिर का नाम भांडाशाह पड़ गया।

Image credits: wikipedia@Vivek B Govindaraju
Hindi

सुंदर चित्र हैं चारों ओर

इस मंदिर में चारों ओर सुंदर चित्र दिखाई देते हैं। जिसके चलते इसकी सुंदरता देखते ही बनती है। हाल में इसका जीर्णोद्धार किया गया है और यह भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण में है।

Image credits: wikipedia@Vivek B Govindaraju

5 जुलाई को हलहारिणी अमावस्या पर राशि अनुसार किन चीजों का दान करें?

कौन होता है खराब कैरेक्टर वाली स्त्री का सबसे बड़ा दुश्मन?

पत्नी बोली ‘मैं ब्रह्मचर्य चाहती हूं लेकिन पति नहीं मानते, क्या करूं?’

लिप्स के शेप से जानें पर्सनालिटी के राज, कैसे होंठ वाले होते हैं लकी?