इस बार 25 जून, रविवार को भानु सप्तमी का व्रत किया जाएगा। इस दिन सूर्यदेव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से परेशानियां दूर हो सकती हैं…
भानु सप्तमी के शुभ योग में सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद सूर्यदेव को जल चढ़ाएं। इस पानी में लाल फूल और कुमकुम भी डालें। इस दौरान ऊं सूर्याय नम: का जाप भी करें।
यदि आपकी कुंडली में सूर्य अशुभ स्थान पर हो तो इसके लिए किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर माणिक रत्न विधिपूर्वक धारण करें। इससे आपकी हर समस्या का समाधान हो सकता है।
यदि किसी की कुंडली में सूर्य अशुभ स्थान पर हो तो मंत्रों का जाप करने से शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। भानु सप्तमी पर किया गया ये उपाय हर तरह से आपकी परेशानियां दूर कर सकता है।
केसरिया ध्वज का दान करने से भी सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं। भानु सप्तमी के शुभ योग में 25 जून को अपने आस-पास स्थित किसी मंदिर में केसरिया ध्वज का दान करें। इससे सुख-समृद्धि मिलेगी।
भानु सप्तमी के शुभ योग में सूर्य से संबंधित चीजें जैसे गेहूं, गुड़, तांबे के बर्तन, केसरिया वस्त्र आदि का दान जरूरतमंदों को करें। इससे सूर्य से संबंधित शुभ फल आपको प्राप्त होंगे।