25 जून को भानु सप्तमी पर करें ये उपाय, दूर हो सकती हैं परेशानियां
Hindi

25 जून को भानु सप्तमी पर करें ये उपाय, दूर हो सकती हैं परेशानियां

इस बार 25 जून, रविवार को भानु सप्तमी का व्रत किया जाएगा। इस दिन सूर्यदेव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से परेशानियां दूर हो सकती हैं…

सूर्यदेव को अर्ध्य दें
Hindi

सूर्यदेव को अर्ध्य दें

भानु सप्तमी के शुभ योग में सुबह उठकर स्नान आदि करने के बाद सूर्यदेव को जल चढ़ाएं। इस पानी में लाल फूल और कुमकुम भी डालें। इस दौरान ऊं सूर्याय नम: का जाप भी करें।

Image credits: Getty
ये रत्न धारण करें
Hindi

ये रत्न धारण करें

यदि आपकी कुंडली में सूर्य अशुभ स्थान पर हो तो इसके लिए किसी योग्य ज्योतिषी से सलाह लेकर माणिक रत्न विधिपूर्वक धारण करें। इससे आपकी हर समस्या का समाधान हो सकता है।

Image credits: Getty
मंत्रों का जाप करें
Hindi

मंत्रों का जाप करें

यदि किसी की कुंडली में सूर्य अशुभ स्थान पर हो तो मंत्रों का जाप करने से शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। भानु सप्तमी पर किया गया ये उपाय हर तरह से आपकी परेशानियां दूर कर सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

मंदिर में ध्वजा चढ़ाएं

केसरिया ध्वज का दान करने से भी सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं। भानु सप्तमी के शुभ योग में 25 जून को अपने आस-पास स्थित किसी मंदिर में केसरिया ध्वज का दान करें। इससे सुख-समृद्धि मिलेगी।

Image credits: pexels
Hindi

जरुरतमंद को दान करें

भानु सप्तमी के शुभ योग में सूर्य से संबंधित चीजें जैसे गेहूं, गुड़, तांबे के बर्तन, केसरिया वस्त्र आदि का दान जरूरतमंदों को करें। इससे सूर्य से संबंधित शुभ फल आपको प्राप्त होंगे।

Image credits: Getty

25 जून 2023 राशिफल: किसे होगा इन्वेस्टमेंट से फायदा-किसे मिलेगा गिफ्ट?

मान्यताएं: दूध का उफनकर बाहर गिरना किस ग्रह का अशुभ संकेत?

बारिश के लिए मेंढक की शादी, तो कहीं लड़कियां न्यूड होकर जोतती है खेत

क्या आप जानते हैं भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से जुड़ी ये 10 बातें?