हमारे देश में अच्छी बारिश के लिए कई टोटके किए जाते हैं। कहीं मेंढकों की शादी करवाई जाती है तो कहीं महिलाएं नग्न होकर खेत जोतती हैं। आगे जानिए कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में
अच्छी बारिश के लिए कुछ प्रदेशों में मेंढक-मेंढकी की शादी करवाई जाती है। ये परंपरा असम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु आदि कई स्थानों में मुख्य तौर पर निभाई जाती है।
बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के ग्रामीण हिस्सों में अच्छी बारिश के लिए रात को अविवाहित लड़कियां नग्न होकर खेत जोतती थीं। इस टोटके को कोई पुरुष नहीं देख सकता।
बस्तर में गोंड जनजाति के लोग अच्छी बारिश के लिए तुंबा बजाते थे। ये एक तरह का वाद्ययंत्र है। मान्यता है किऐसा करने से बारिश के योग बनते हैं। तुंबा बजाने वालों को भीमा कहते हैं।
बस्तर में मुड़िया जनजाति के लोग किसी एक व्यक्ति को चुनकर उसे गाय के गोबर और कीचड़ से ढंक देते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से जल के देवता प्रसन्न होकर अच्छी बारिश करते हैं।