Hindi

बारिश के लिए मेंढक की शादी, तो कहीं लड़कियां न्यूड होकर जोतती है खेत

हमारे देश में अच्छी बारिश के लिए कई टोटके किए जाते हैं। कहीं मेंढकों की शादी करवाई जाती है तो कहीं महिलाएं नग्न होकर खेत जोतती हैं। आगे जानिए कुछ ऐसे ही टोटकों के बारे में

Hindi

मेंढक-मेंढकी की शादी

अच्छी बारिश के लिए कुछ प्रदेशों में मेंढक-मेंढकी की शादी करवाई जाती है। ये परंपरा असम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु आदि कई स्थानों में मुख्य तौर पर निभाई जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

नग्न लड़कियां करती हैं खेत की जुताई

बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के ग्रामीण हिस्सों में अच्छी बारिश के लिए रात को अविवाहित लड़कियां नग्न होकर खेत जोतती थीं। इस टोटके को कोई पुरुष नहीं देख सकता।

Image credits: freepik
Hindi

तुंबा बजाने की प्रथा

बस्तर में गोंड जनजाति के लोग अच्छी बारिश के लिए तुंबा बजाते थे। ये एक तरह का वाद्ययंत्र है। मान्यता है किऐसा करने से बारिश के योग बनते हैं। तुंबा बजाने वालों को भीमा कहते हैं।

Image credits: wikipedia
Hindi

कीचड़ से ढंकने की प्रथा

बस्तर में मुड़िया जनजाति के लोग किसी एक व्यक्ति को चुनकर उसे गाय के गोबर और कीचड़ से ढंक देते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से जल के देवता प्रसन्न होकर अच्छी बारिश करते हैं।

Image credits: google

क्या आप जानते हैं भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से जुड़ी ये 10 बातें?

क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी कौन-सी है?

गुप्त नवरात्रि 19 से 27 जून तक, ये 5 उपाय खोलेंगे आपके भाग्य का दरवाजा

गुप्त नवरात्रि 27 जून तक, व्रत करने वाले ये 5 गलतियां भूलकर भी न करें