Hindi

Chanakya Niti: इन 5 तरह के लोगों को न बुलाएं घर, वरना पछताएंगे

Hindi

ध्यान रखें चाणक्य की ये बात

आचार्य चाणक्य के अनुसार, 5 तरह के लोगों को कभी घर नहीं बुलाना चाहिए और न ही उनसे नमस्ते नहीं करना चाहिए। ऐसे लोगों से संबंध रखना हमारे लिए हानिकारक हो सकता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

इन लोगों को न बुलाएं घर

पाखंडी, बुरे काम करने वाला, मूर्ख बनाकर धन लूटने वाला, दुख पहुंचाने वाला और नास्तिक। इन 5 लोगों को घर नहीं बुलाना चाहिए और इन्हें नमस्ते भी नहीं करना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

कौन होते हैं पाखंडी?

जो लोग अपने धूर्त स्वभाव को छिपाकर खुद को सज्जन दिखाने की कोशिश करते हैं, ऐसे लोग पांखडी कहलाते हैं। इनसे ज्यादा मेल-मिलाप हमारे लिए हानिकारक हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

बुरे काम करने वाला

लूट-पाट, डकैती, चोरी आदि बुरे काम करने वाले से भी हमें संबंध नहीं रखना चाहिए। इसका बुरा असर हमारे मान-सम्मान और प्रतिष्ठा पर भी हो सकता है। ऐसे लोगों से बचकर रहें।

Image credits: Getty
Hindi

धन लूटने वाले से भी रहें दूर

जो व्यक्ति दूसरों का धन हड़पने की नीयत रखता है, उससे भी पर्याप्त दूरी बनाकर रखना चाहिए। ये हमारे साथ भी धोखा कर सकते हैं। इन्हें न तो घर बुलाएं और न ही इनसे नमस्कार करें।

Image credits: Getty
Hindi

दुख पहुंचाने वाले को भी घर न बुलाएं

जिस व्यक्ति को दूसरों को दुख पहुंचाने में मजा आता है, ऐसे लोगों से भी दूर ही रहें तो बेहतर है। ऐसे लोग किसी का भला नहीं सोचते और किसी न किसी तरह से दुख पहुंचाने की कोशिश करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

नास्तिक से भी दूरी बनाएं

जो व्यक्ति भगवान में विश्वास नहीं रखता, उससे भी जितना हो सके दूर ही रहें। उसकी बातें आपकी भावनाओं को आहत कर सकती हैं। इसलिए ऐसे लोगों को घर बुलाने की गलती न करें।

Image credits: Getty

कब है मकर संक्रांति 2025 का सबसे बेस्ट मुहूर्त? नोट करें टाइमिंग

Pics: ग्लैमर छोड़ पहना भगवा, महाकुंभ 2025 में आईं सबसे सुंदर साध्वी

रात को सोने से पहले करें ये 5 काम, ऑलवेज रहेंगे स्ट्रेस फ्री और हैप्पी

बड़े से बड़ा कर्ज हो सकता है चुकता, करें बाबा बागेश्वर का ये अचूक उपाय