Hindi

Chankya Niti: कौन अपना-कौन पराया? इन 6 मौकों पर होती है पहचान

Hindi

याद रखें चाणक्य की ये नीति

आचार्य चाणक्य भारत के महान विद्वानों में से एक थे। उन्होंने अपनी एक नीति में बताया है कि अपने और पराए व्यक्ति की पहचान किन 6 स्थानों पर होती है। जानें इस नीति के बारे में…

Image credits: adobe stock
Hindi

चाणक्य नीति का श्लोक...

आतुरे व्यसने प्राप्ते दुर्भिक्षेत्र शत्रुसंकटे
राजद्वारे श्मशाने च यस्तिष्ठति स बांधव:
अर्थ- बीमारी, दुख, अकाल, संकट, शासकीय कामों में और श्मसान में जो काम आए वही अपना है।

Image credits: adobe stock
Hindi

बीमारी के समय

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जो व्यक्ति बीमारी के समय आपके साथ रहे और मदद करे, उसे ही अपना सच्चा हितैषी यानी दोस्त समझना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

दुःख में जो काम आए

हर व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी दुख की स्थिति बनती है। आचार्य चाणक्य के अनसुार, जो व्यक्ति दुख के समय काम आए वही अपना होता है।

Image credits: adobe stock
Hindi

अकाल के समय

जब कभी अकाल पड़ जाए यानी आपके पास भोजन की व्यवस्था भी न हो उस समय जो व्यक्ति आपका साथ दे, वो ही आपका सच्चा मित्र होता है।

Image credits: Getty
Hindi

जब दुश्मन सामने हो

जब आपका किसी से विवाद हो जाए और उस समय जो आपके साथ डंटकर खड़ा हो और उसे ही सच्चा मित्र यानी दोस्त समझना चाहिए।

Image credits: adobe stock
Hindi

शासकीय कामों में

जब कभी आप किसी मुक़दमे, कोर्ट केस में फँस जाएं और उस वक़्त जो लोग आपका साथ दें, वे ही आपके सच्चे हितैषी हैं।

Image credits: adobe stock
Hindi

श्मशान में जो काम आए

जब परिवार में किसी मृत्यु हो जाए और आप खुद को अकेला महसूस करें, उस समय जो आपके काम आए, उसे ही सच्चा मित्र समझना चाहिए।

Image credits: adobe stock

Navratri 2024 Upay: इच्छा पूर्ति के लिए पीपल के पत्ते का सरल उपाय

पुरुष किन 4 कामों में नहीं कर सकते महिलाओं की बराबरी? बता गए चाणक्य

अगर नवरात्रि में आप भी जलाते हैं अखंड ज्योत तो रखें 5 बातों का ध्यान

2 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस पर सूर्यग्रहण, कब करें श्राद्ध-पिंडदान?