3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू होगी, जो 11 अक्टूबर तक मनाई जाएगी। नवरात्रि में अनेक लोग अखंड ज्योत भी जलाते हैं। इसे जलाने के कुछ नियम भी हैं। जानें इन नियमों के बारे में…
नवरात्रि अखंड ज्योत के लिए जो मुख्य दीपक जलाएं, उसका आकार सामान्य से थोड़ा बड़ा होना चाहिए। इसमें तेल की जगह गाय के शुद्ध घी का उपयोग करें तो बेहतर रहेगा।
अखंड ज्योत के पास ही एक छोटा दीपक भी जलाएं। अगर किसी कारण अखंड ज्योत बुझ जाए तो दूसरे दीपक से उसे पुन: जला लें। छोटे दीपक में तेल का उपयोग कर सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखें कि अखंड ज्योत बुझनीं नहीं चाहिए। इसके लिए इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां अधिक हवा न हो। साथ ही आप अखंड ज्योति के ऊपर कांच का कवर भी लगा सकते हैं।
घर में जहां भी आप अखंड ज्योत जलाएं, वहां की साफ-सफाई और पुताई जरूर करें। साथ ही गोमूत्र छिड़क कर पवित्र करं। इसके आस-पास कोई बेकार चीज या कबाड़ नहीं होना चाहिए।
जब तक घर में अखंड ज्योति जलती रहे, घर पर ताला न लगाएं। यानी कोई न कोई सदस्य घर में जरूर रहे। शौचालय या बाथरूम के आस-पास अखंड ज्योति न जलाएं।