Hindi

अगर नवरात्रि में आप भी जलाते हैं अखंड ज्योत तो रखें 5 बातों का ध्यान

Hindi

कब से शुरू होगी नवरात्रि 2024?

3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि शुरू होगी, जो 11 अक्टूबर तक मनाई जाएगी। नवरात्रि में अनेक लोग अखंड ज्योत भी जलाते हैं। इसे जलाने के कुछ नियम भी हैं। जानें इन नियमों के बारे में…

Image credits: adobe stock
Hindi

शुद्ध घी का दीपक जलाएं

नवरात्रि अखंड ज्योत के लिए जो मुख्य दीपक जलाएं, उसका आकार सामान्य से थोड़ा बड़ा होना चाहिए। इसमें तेल की जगह गाय के शुद्ध घी का उपयोग करें तो बेहतर रहेगा।

Image credits: adobe stock
Hindi

एक छोटा दीपक भी जलाएं

अखंड ज्योत के पास ही एक छोटा दीपक भी जलाएं। अगर किसी कारण अखंड ज्योत बुझ जाए तो दूसरे दीपक से उसे पुन: जला लें। छोटे दीपक में तेल का उपयोग कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कवर लगाकर सुरक्षा करें

इस बात का ध्यान रखें कि अखंड ज्योत बुझनीं नहीं चाहिए। इसके लिए इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां अधिक हवा न हो। साथ ही आप अखंड ज्योति के ऊपर कांच का कवर भी लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

साफ-सफाई का ध्यान रखें

घर में जहां भी आप अखंड ज्योत जलाएं, वहां की साफ-सफाई और पुताई जरूर करें। साथ ही गोमूत्र छिड़क कर पवित्र करं। इसके आस-पास कोई बेकार चीज या कबाड़ नहीं होना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

घर पर ताला न लगाएं

जब तक घर में अखंड ज्योति जलती रहे, घर पर ताला न लगाएं। यानी कोई न कोई सदस्य घर में जरूर रहे। शौचालय या बाथरूम के आस-पास अखंड ज्योति न जलाएं।

Image Credits: adobe stock