Hindi

कौन-सी हैं वो 3 आदतें, जो किसी अमीर आदमी को भी बना सकती हैं कंगाल?

Hindi

आचार्य चाणक्य ने लिखे कईं ग्रंथ

एक साधारण युवक चंद्रगुप्त को भारत का सम्राट बनाने वाले आचार्य चाणक्य के बारे में कौन नहीं जानता। आचार्य चाणक्य ने अपने जीवन काल में कईं महत्वपूर्ण ग्रंथ भी लिखे थे।

Image credits: adobe stock
Hindi

ये 3 बातें रखें हमेशा याद

आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में ऐसी 3 आदतों के बारे में बताया है जिसके कारण अमीर से अमीर व्यक्ति भी कुछ ही समय में कंगाल हो सकता है। जानें कौन-सी हैं ये 3 आदतें…

Image credits: adobe stock
Hindi

पैसों की बेफिजूल खर्ची

जो व्यक्ति खर्च करते समय ये नहीं देखता कि ये पैसा सही काम में इस्तेमाल हो रहा है या ये बेफिजूल का खर्च है, जिसे रोका जा सकता है। ऐसा व्यक्ति बहुत ही जल्दी कंगाल हो जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

पैसों का गलत जगह इन्वेस्टमेंट

धन का निवेश यानी इन्वेस्टमेंट करना बहुत जरूरी है, लेकिन जो व्यक्ति बार-बार गलत जगह इन्वेस्टमेंट करता हैं वो निश्चित रूप से गरीब हो जाता है। इसलिए इन्वेस्टमेंट सोच-समझकर करें।

Image credits: Getty
Hindi

जो पैसों की सेविंग नहीं करते

जो लोग भविष्य के लिए पैसों की सेविंग नहीं करते और जितना पैसा कमाते हैं उतना खर्च कर देते हैं तो निश्चित रूप से ऐसे लोग अधिक समय तक धनवान नहीं बने रह सकते।

Image Credits: Getty