कैसे मानें कि हमारे पहले कईं जन्म हो चुके हैं? जानें प्रेमानंद बाबा से
Spiritual Aug 19 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
कैसे मानें पूर्व जन्म की बात?
‘कैसे मानें कि हमारे पहले भी कईं जन्म हो चुके हैं?’ ये प्रश्न प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा तो बाबा ने इसका बहुत ही सुंदर तरीके से उत्तर दिया। जानें क्या कहा बाबा ने…
Image credits: facebook
Hindi
क्या हमें याद है गर्भ की बातें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इस जन्म में हम सभी लोग माता के गर्भ में थे क्या इस बात का स्मरण है। क्या हमें ये बात भी याद है कि हमारा जन्म मां के गर्भ से कैसे हुआ है।’
Image credits: facebook
Hindi
15 दिन पहले की बात याद नहीं
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘आपने पंद्रह दिन पहले क्या खाया था क्या आपको याद है। आपको ये याद करने के लिए दिमाग पर बहुत जोर देना पड़ेगा तब भी जबाव नहीं दे पाएंगे।’
Image credits: facebook
Hindi
पूर्वजन्म की स्मृति कैसे होगी?
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जब आपको 15 दिन पहले की कोई बात याद नहीं तो पूर्वजन्म की स्मृति आपको कैसे जागृत हो सकती है? इसलिए इसे बिना तर्क के मानना होगा।’
Image credits: facebook
Hindi
माता ही दे सकती है पिता का प्रमाण
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जैसे हम कैसे मानें कि अमुक व्यक्ति ही हमारे पिता है तो माता इसका प्रमाण है। माता के वचन पर हमें चलना होगा और उसकी बात को मानना होगा।’
Image credits: facebook
Hindi
मां की बात पर विश्वास करना होगा
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘तीनों लोकों में सिर्फ मां ही है जो बच्चे को बताती है कि ये तुम्हारे पिता हैं और उसी की बात हमारे रोम-रोम में ये बैठ जाती है कि ये हमारे पिता हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
पूर्व जन्म तर्क का विषय नहीं
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कुछ बातें सिर्फ श्रद्धा के द्वारा मानी जा सकती है, तर्क के द्वारा नहीं समझाई जा सकती। पूर्व जन्म भी ऐसा ही एक विषय है जिसे हम तर्क से नहीं समझ सकते।’