Hindi

भगवान शिव, श्रीगणेश और हनुमानजी को किस रंग की राखी बांधें?

Hindi

रक्षाबंधन 19 अगस्त को

रक्षाबंधन 19 अगस्त, सोमवार को है। इस दिन भगवान को रक्षासूत्र बांधने से किसी की भी किस्मत या गुड लक चमक सकता है। जानें किस भगवान को कौन-से रंग का रक्षासूत्र बांधें…

Image credits: freepik
Hindi

गणेशजी के लिए रक्षासूत्र

भगवान श्रीगणेश को हरे रंग का रक्षासूत्र अर्पित करें और मोदक या मोतीचूर के लड्डू का भोग भी लगाएं। इससे बुध ग्रह से शुभ फल मिलेंगे और बुद्धि का विकास होगा।

Image credits: freepik
Hindi

हनुमानजी के लिए रक्षासूत्र

रक्षाबंधन पर हनुमानजी को लाल रंग का रक्षासूत्र बांधें क्योंकि ये रंग उन्हें बहुत प्रिय है। साथ ही केसर की मिठाई का भोग भी लगाएं। इससे मंगल ग्रह के दोष भी शांत होंगे।

Image credits: freepik
Hindi

शनिदेव के लिए रक्षासूत्र

रक्षाबंधन पर शनिदेव को नीले या गहरे रंग का रक्षासूत्र अर्पित करें। इससे आपके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी और धन लाभ के योग भी बन सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

भगवान शिव के लिए रक्षासूत्र

महादेव को रक्षाबंधन के मौके पर सफेद रंग का रक्षासूत्र यानी राखी बांधें। साथ ही भांग युक्त दूध का भोग लगाएं। इससे आपके जीवन की हर परेशानी दूर हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

भगवान विष्णु व श्रीकृष्ण के लिए रक्षासूत्र

रक्षाबंधन पर भगवान विष्णु को श्रीकृष्ण को पीले या केसरिया रंग का रक्षासूत्र बांधें और बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाएं। इससे गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फल आपको मिलेंगे।

Image credits: freepik

ऐसा क्या करूं कि मेरे पाप की सजा परिवार-बच्चों को न मिले? जानें जवाब

भाई के लिए किस रंग की राखी रहेगी शुभ, जानें उसके नाम के पहले अक्षर से?

क्यों अपना मंगलसूत्र किसी अन्य महिला के साथ शेयर नहीं करना चाहिए?

बच्चों-पत्नी पर क्रोध करना, डांटना सही या गलत? जानें प्रेमानंद बाबा से