Hindi

ऐसा क्या करूं कि मेरे पाप की सजा परिवार-बच्चों को न मिले? जानें जवाब

Hindi

भक्त ने पूछा बाबा से सवाल

‘मैं ऐसा क्या करूं कि मेरे पापों और गलत कामों का प्रभाव परिवार और बच्चों पर न पड़े?’ ये सवाल प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा। आगे जानें क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने…

Image credits: facebook
Hindi

साधारण पाप जल्दी नष्ट हो जाते हैं

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘आपने कैसे पास किए हैं, पहले इस पर विचार करना जरुरी है। अगर आपने साधारण पाप हैं तो ये नाम जाप और भगवान के चिंतन से नष्ट हो जाएंगे।’

Image credits: facebook
Hindi

असाधारण पाप के लिए करें प्रायश्चित

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यदि आपने कोई असाधारण पाप किए हैं तो इसके अशुभ फल से बचने के लिए आपको प्रायश्चित करना पड़ेगा। बिना प्रायश्चित के पाप नष्ट नहीं होंगे।’

Image credits: facebook
Hindi

ये सभी हैं असाधारण पाप

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गर्भ हत्या, शराब पीना, परस्त्री गमन और मांस खाना, ये सभी असाधारण पाप हैं लेकिन आजकल गृहस्थ जीवन में ये पाप होना आम बात हो गई है।’

Image credits: facebook
Hindi

इन पापों का असर पूरे परिवार पर

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इन आसाधारण पापों को नष्ट करने के लिए प्रायश्चित जरूरी है, नहीं तो ये पाप पूरे परिवार को ले डूबते हैं। यानी इसका असर पूरे परिवार पर होता है।’

Image credits: facebook
Hindi

करवाएं श्रीमद्भागवत का पाठ

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इन महापापों को नष्ट करने के लिए श्रीमद् भागवत का साप्ताहिक पारायण किसी विद्वान से करवाएं। ये पाठ संस्कृत भाषा में किया जाना चाहिए।’

Image credits: facebook
Hindi

बड़े से बड़ा पाप हो जाता है नष्ट

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘7 दिनों में यदि श्रीमद्भागवत के 18 हजार श्लोकों का पाठ संस्कृत में करवाया जाए तो बड़े से बड़ा पाप भी नष्ट हो जाता है। श्रीमद्भागवत की ऐसी महिमा है।’

Image credits: facebook
Hindi

ये पाप दोबारा न हो

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि जिन पापों का हम प्रायश्चित कर रहे हैं, वे पाप दोबारा न हो। भगवान अंतिम समय तक हमें पाप नष्ट करने का मौका देते हैं।’

Image Credits: facebook