बच्चों-पत्नी पर क्रोध करना, डांटना सही या गलत? जानें प्रेमानंद बाबा से
Spiritual Aug 17 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
बच्चों-पत्नी पर क्रोध करें या नहीं
प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने पूछा ‘कईं बार बच्चों-पत्नी पर क्रोध आ जाता है और हाथ भी उठ जाता है, बाद में दुख भी होता है। अपनी प्रवृत्ति कैसे सुधारूं?’ जानें क्या कहा बाबा ने…
Image credits: facebook
Hindi
गुस्से का नाटक जरूर करें
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘गृहस्थ जीवन में कभी-कभी गुस्से का नाटक करना जरूरी होता है। परिवार में यदि किसी का भय न हो तो परिजन कुमार्ग यानी गलत रास्ते पर भी जा सकते हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
राक्षसी प्रवृत्ति नहीं होनी चाहिए
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘क्रोध का अर्थ ये नहीं कि आप राक्षसी प्रवृत्ति के हो जाएं और ज्यादा ही बच्चे-पत्नी को पीट दें। ऐसा बिल्कुल भी न करें। ऐसा करने से परिवार बिखर सकता है।’
Image credits: facebook
Hindi
बच्चों में डर होना जरूरी
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘एक बात का ध्यान रखें कि यदि बच्चा आपसे डरेगा नहीं या उसे किसी बात का भय नहीं रहेगा तो कल वह गलत रास्ते पर भी जा सकता है। इसलिए डर जरूरी है।’
Image credits: facebook
Hindi
बच्चों को सुधारना माता-पिता का काम
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘माता-पिता बच्चे के प्रथम गुरु होते हैं। बच्चों को सही मार्ग दिखाने के लिए गुस्सा करना ठीक है क्योंकि बच्चों को सुधारना माता-पिता का कर्तव्य होता है।’
Image credits: facebook
Hindi
बच्चों को प्यार-दुलार भी करें
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘भगवान ने पुत्र दिया है तो उसकी सेवा भी आपको दी है। उसे आप प्यार करो-दुलार भी करो, मित्र की तरह बर्ताव करो और समय आने पर क्रोध भी करो।’