Hindi

पति शहर से बाहर हो तो पत्नी को कौन-से 4 काम नहीं करने चाहिए?

Hindi

पत्नियां ध्यान रखें ये बातें

हिंदू धर्म में पत्नी से जुड़े कईं विशेष नियम बताए गए हैं। इन बातों का ध्यान हर पत्नी को रखना चाहिए। इनमें से कुछ नियम बहुत आसान तो कुछ कठोर भी हैं। जानें इन नियमों के बारे में…

Image credits: Getty
Hindi

ज्यादा सजना-संवरना नहीं चाहिए

पति यदि घर पर न हो थोड़े समय के लिए दूसरे शहर गया हो तो पत्नी को अधिक सजना-संवरना नहीं चाहिए। ऐसा करना व्यवहारिक दृष्टिकोण से बिल्कुल भी ठीक नहीं माना जाता।

Image credits: Getty
Hindi

घर के दरवाजे पर खड़े नहीं होना चाहिए

पति घर से बाहर गया हो तो पत्नी को अधिक देर तक घर के दरवाजे पर खड़े नहीं होना चाहिए और न ही खिड़की पर भी खड़े होना चाहिए। ऐसा होने से इनके चरित्र में दोष आ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

परपुरुषों से बात नहीं करनी चाहिए

पति की अनुपस्थिति में किसी अन्य पुरुष से न तो एकांत में और न ही सार्वजनिक रूप से बात करनी चाहिए। बहुत ज्यादा जरूरी हो तो ही महिला को परपुरुष से बात करने की अनुमति है।

Image credits: Getty
Hindi

बाजार-मेले में भी न घूमें

पति यदि शहर से बाहर हो तो पत्नी को बाजार या मेले आदि में भी जाने की मनाही है। बहुत जरूरी काम होने पर ही महिला को बाजार में जाना चाहिए, मनोरंजन के लिए बिल्कुल नहीं।

Image Credits: Getty