Hindi

प्रेमानंद महाराज: परिवार में रोज विवाद होता है, इससे कैसे बचें?

Hindi

घर में रोज विवाद होते हैं, क्या करूं?

सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति उनसे पूछ रहा है कि ‘घर में रोज विवाद होते हैं, इससे कैसे बचें?’ जानें क्या कहा बाबा ने…

Image credits: facebook
Hindi

हर घर में यही स्थिति

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘आज के समय में रोज विवाद की स्थिति बनती है। कोई घर ऐसा नहीं है जहां सबकुछ शांत है। करोड़ों में कोई एक घर ऐसा होता है जहां शांति होती है।’

Image credits: facebook
Hindi

मनमाने आचरण से होती है कलह

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘कलह का मुख्य कारण है मनमाने आचरण। हर व्यक्ति सुख भोगना चाहता है। जहां उसके सुख में बाधा होती है, वहीं घर में कलह की स्थिति बनने लगती है।’

Image credits: facebook
Hindi

ये कलह का मुख्य कारण

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘आज माता-पिता का जो आदर होना चाहिए, वो नहीं हो रहा है। कुछ घरों में माता-पिता अपने बच्चों को भावनाओं को रौंद रहे हैं। ये भी कलह का कारण है।

Image credits: facebook
Hindi

स्वयं को शांत रखें

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, जिस भी घर में धर्म विरुद्ध आचारण होते हैं, वहां कलह होती ही है। ऐसी स्थिति में अपने को शांत करना सीखें। दूसरों को शांत करने से बात और बढ़ती है।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसे बचें कलह से

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ’ अगर हम खुद को शांत करना सीख लें तो कलह से बच सकते हैं क्योंकि घर, परिवार और समाज में तो कलह होती रहेगी, उसे आप बिल्कुल नहीं हटा सकते।’

Image credits: facebook

Rakshabandhan 2024: भाई न हो तो किसे बांध सकते हैं राखी?

Bahula Chaturthi 2024: कब है बहुला चतुर्थी, 22 या 23 अगस्त?

प्रेमानंद महाराज ने कौन-से 3 नियम बनाए थे, इनमें से 1 क्यों तोड़ा?

Rakhi 2024: राखी बांधते समय भाई के हाथ में नारियल क्यों रखते हैं?