Hindi

Rakshabandhan 2024: भाई न हो तो किसे बांध सकते हैं राखी?

Hindi

कब है रक्षाबंधन 2024?

इस बार रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन का हर भाई-बहन को बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है। ये पर्व भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक है।

Image credits: Getty
Hindi

भाई न हो तो किसे बांधें राखी?

रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई कलाई पर राखी बांधकर उनकी सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। यदि किसी का भाई न हो तो वो किसे राखी बांध सकती है, आगे जानिए, क्या कहते हैं विद्वान…

Image credits: Getty
Hindi

बना सकती हैं धर्म भाई

विद्वानों के अनुसार, यदि किसी महिला का कोई भाई न हो तो वह घरवालों की सहमति से धर्म भाई बना सकती है। धर्म भाई बनाने की परंपरा हमारे समाज में काफी पुरानी और प्रचलित भी है।

Image credits: Getty
Hindi

वृक्ष को भी बांध सकती हैं राखी

अगर आप धर्म भाई नहीं बनाना चाहते तो किसी वृक्ष में भाई की भावना करके उसे भी रक्षासूत्र बांध सकते हैं। इससे भी आपकी भाई को राखी बांधने की इच्छा पूरी हो सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

भगवान को अर्पित करें रक्षासूत्र

यदि आप वृक्ष को भी राखी नहीं बांधना चाहती तो भगवान को रक्षासूत्र बांधकर उनमें भी अपने भाई की भावना रख सकती है। भगवान को रक्षासूत्र बांधने से आपकी परेशानियां भी दूर होंगी।

Image credits: Getty
Hindi

हनुमानजी और श्रीगणेश को बांधे राखी

वैसे तो आप किसी भी भगवान को रक्षासूत्र बांध सकती हैं। आमतौर पर सबसे ज्यादा महिलाएं हनुमानजी, भगवान श्रीगणेश में भाई की भावना रखकर रक्षासूत्र अर्पित करती हैं।

Image Credits: Getty