Hindi

प्रेमानंद महाराज ने कौन-से 3 नियम बनाए थे, इनमें से 1 क्यों तोड़ा?

Hindi

वायरल हो रहा है ये वीडियो

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि संत बनते ही उन्होंने कुछ नियम बनाए थे। आगे जानिए कौन-से हैं वो 3 नियम…

Image credits: facebook
Hindi

कौन-से 3 नियम बनाए थे?

वीडियो में प्रेमानंद महाराज बता रहे हैं कि संत जीवन की शुरूआत में ही उन्होंने स्वयं के लिए 3 नियम बनाए थे। इनमें से 2 नियम आज भी हैं, लेकिन गुरु के कहने पर एक नियम तोड़ दिया।

Image credits: facebook
Hindi

पहला नियम-पैसा पास नहीं रखूंगा

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘मेरा पहला नियम ये था कि मैं कभी अपने पास एक पैसा नहीं रखूंगा। आज भी ये नियम चल रहा है। सत्संग में जो भी आता है, उसका हिसाब शिष्य रखते हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

दूसरा नियम-किसी संपत्ति पर नाम नहीं

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘दूसरा नियम मैंने ये बनाया था कि कोई भी संपत्ति जैसे मकान, प्लाट या जमीन आदि मेरे नाम पर दर्ज नहीं होगी। ये नियम आज भी बना हुआ है।’

Image credits: facebook
Hindi

तीसरा नियम-शिष्य नहीं बनाऊंगा

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि‘ तीसरा नियम ये बनाया था कि कभी किसी को अपना शिष्य नहीं बनाऊंगा। गुरु के कहने पर मेरा ये नियम टूट गया है क्योंकि कईं शिष्य बना लिए।’

Image credits: facebook
Hindi

सबकुछ शिष्य का दिया हुआ

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ‘जहां हम रह रहे हैं वो एक शिष्य का प्लैट है, जिस गाड़ी में हम आते-जाते हैं वो भी शिष्य की दी हुई है। हमारे नाम पर कहीं भी कोई भी संपत्ति नहीं है।’

Image credits: facebook

Rakhi 2024: राखी बांधते समय भाई के हाथ में नारियल क्यों रखते हैं?

Janmasthami 2024: मथुरा-वृंदावन में जन्माष्टमी कब, 26 या 27 अगस्त?

Raksha Bandhan से जुड़ी 5 बातें, जो आपके लिए जानना जरूरी है

प्रेमानंद महाराज: घर से निकलते ही बिल्ली रास्ता काट जाए तो क्या करें?