प्रेमानंद महाराज: घर से निकलते ही बिल्ली रास्ता काट जाए तो क्या करें?
Spiritual Aug 13 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
जानें प्रेमानंद बाबा के लाइफ मैनेजमेंट
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचनों के दौरान कईं ऐसी बातें बता देते हैं, जिन्हें जानना हमारे लिए जरूरी होता है। आगे जानिए अपशकुनों के बारे में प्रेमानंद बाबा क्या कहते हैं…
Image credits: facebook
Hindi
ऐसे होते हैं अपशकुन
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यदि घर से बाहर निकलते ही कोई छींक दिया या बिल्ली रास्ता काट जाए तो मानते हैं कि खोट हो गई यानी अपशकुन हो गया है।’
Image credits: facebook
Hindi
अपशकुन हो जाएं तो क्या करें?
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘विश्व के जितने भी अपशकुन है, वे सभी एक साथ सामने आकर खड़े हो जाएं तो भी लाडली जू के भक्तों का कुछ नहीं बिगाड़ सकते। ये अटल सत्य है।’
Image credits: facebook
Hindi
राधा नाम का जाप करने से दूर होगी परेशानी
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘ऐसे अपशकुन यदि किसी के साथ हो तो उसे सिर्फ राधा नाम का जाप करना चाहिए। इस उपाय से उसकी सभी बाधाएं अपने आप ही नष्ट हो जाती हैं।’
Image credits: facebook
Hindi
अपशकुन कुछ नहीं कर पाएगा
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘यदि बिल्ली रास्ता काट जाए तो घबराएं नहीं बल्कि उसमें भगवान का ध्यान करके अपने काम पर चल दीजिए। कोई अपशकुन आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा।’
Image credits: facebook
Hindi
हर परेशानी होगी दूर
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘तुम्हे जहां भी लगे कि कोई अपशकुन या विघ्न हो गया है तो वहां जय-जय श्रीराधे बोलकर आगे चलते जाइए। दुनिया की हर परेशानी दूर हो जाएगी।’