परफेक्ट वाइफ में कौन-सी 6 बातें होनी चाहिए? जानें शिवपुराण से
Spiritual Aug 12 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:Getty
Hindi
शिवपुराण से जानें पत्नी के नियम
शिवपुराण की रुद्र संहिता में महिलाओं के बारे में कईं जरूरी नियम बताए हैं। ये नियम देवी पार्वती को एक पतिव्रता ब्राह्मण पत्नी ने विदाई के समय बताए थे। आगे जानें कौन-से हैं वो नियम…
Image credits: Getty
Hindi
बीमार-बूढ़े पति का साथ न छोड़ें
शिवपुराण के अनुसार यदि पति बीमार हो या बूढ़ा हो जाए तो भी उसका साथ नहीं छोड़ना चाहिए। हर सुख-दु:ख में पति की बात माननी चाहिए और उसका साथ देना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
गुप्त बातें किसी को न बताएं
शिवपुराण के अनुसार अपने पति की गुप्त बात किसी को नहीं बताना चाहिए। पति से बिना पूछे कहीं जाना नहीं चाहिए। पति से बिना पूछे कोई व्रत-उपवास भी नहीं रखना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
अधिक देर तक दरवाजे पर न खड़े रहे
शिवपुराण के अनुसार, विवाहित महिला को घर के दरवाजे पर अधिक देर तक नहीं खड़ा रहना चाहिए। अधिक खर्च किए बिना ही परिवार का पालन-पोषण ठीक से करना चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
पति को दुखी न करें
शिवपुराण के अनुसार पतिव्रता स्त्री को ऐसा काम करना चाहिए, जिससे पति का मन प्रसन्न रहे। ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे कि पति के मन में विषाद यानी दुख उत्पन्न हो।
Image credits: Getty
Hindi
पति से दुश्मनी रखने वालों से दूर रहे
जो भी स्त्री या पुरुष पति से द्वेष रखता हो, उससे किसी भी तरह का मेल-जोल पत्नी को नहीं रखना चाहिए। पति जब बाहर से आए तो भोजन-पानी देकर उसकी सेवा करनी चाहिए।
Image credits: Getty
Hindi
पति को खुश करने के लिए सज-संवरकर रहें
पति को खुश करने के लिए पत्नी को हल्दी, रोली, सिंदूर, काजल आदि चीजों से श्रृंगार करना चाहिए। जब पति घर से बाहर रहे तो इन चीजों का उपयोग भूलकर भी नहीं करना चाहिए।