Hindi

प्रेमानंद महाराज: मां के गर्भ में बच्चा भगवान से क्या वादा करता है?

Hindi

गर्भ में क्या बातें करता है शिशु?

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि गर्भ में बच्चा भगवान से क्या बातें करता है। जानें क्या बताया प्रेमानंद बाबा ने…

Image credits: facebook
Hindi

गर्भ में कष्ट सहता है बच्चा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘माता के गर्भ में बच्चे को अपने पिछले जन्मों की याद आती है। मल-मूत्र के बीच में यहां वो बहुत कष्ट में रहता है क्योंकि ये जगह बहुत छोटी होती है।’

Image credits: facebook
Hindi

भगवान से करता है ये वादा

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इस कष्ट की स्थिति में बच्चा भगवान के कहता है कि- हे प्रभु मुझे इस नरक से बाहर निकालो। बाहर आते ही मैं भजन करूंगा और कभी इस गर्भ में नहीं आऊंगा।’

Image credits: facebook
Hindi

माया के जाल में फंस जाता है जीव

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जिस प्रकार आकाश से साफ पानी धरती पर गिरते ही गन्दा हो जाता है। उसी प्रकार जीव भी जन्म लेकर माया के वशीभूत होकर सबकुछ भूल जाता है।’

Image credits: facebook
Hindi

कहां चला गया वो दिव्य ज्ञान?

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘गर्भ से बाहर निकलकर बच्चा पूछता है कि गर्भ में मुझे जो दिव्य ज्ञान था, वो कहां चला गया। इसके बाद वह फिर से सांसारिक माया में उलझ जाता है।’

Image credits: facebook
Hindi

फिर शुरू होता है मृत्यु तक का सफर

प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इस तरह गर्भ से निकलकर वो जीव फिर से बढ़ा होता है, फिर युवा होता है, विवाह करता है, सांसारिक भोग भोगता है और बूढ़ा होकर मृत्यु को प्राप्त होता है।’

Image credits: facebook

Raksha Bandhan 2024: भाई की कलाई पर किस रंग की राखी न बांधें?

विवाह दिन में करना चाहिए या रात में? जानें ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य से

संकल्प लेकर उसे पूरा न करने से क्या होता है? जानें प्रेमानंद महाराज से

Nag Panchami 2024 पर सांप को दूध पिलाएं या नहीं, कौन-से काम न करें?