Hindi

विवाह दिन में करना चाहिए या रात में? जानें ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य से

Hindi

शंकराचार्यजी देते हैं सवालों के जवाब

शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के पास रोज हजारों लोग चिट्ठी भेजकर अपने सवाल पूछते हैं। शंकाराचर्य उन सभी सवालों का शास्त्रीय प्रमाण के साथ जवाब भी देते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

विवाह दिन में करें या रात में?

एक भक्त ने शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से चिट्ठी के माध्मय से अपना सवाल पूछा कि ‘विवाह दिन में करें या रात में?’ जानें क्या दिया शंकराचार्य ने इसका जवाब…

Image credits: Social media
Hindi

रात-दिन का विचार नहीं

शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि ‘विवाह के लिए दिन और रात का विचार नहीं किया जाता। विवाह के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है स्थिर लग्न। इसी लग्न में विवाह किया जाता है।’

Image credits: Social media
Hindi

इसलिए जरूरी है स्थिर लग्न

शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अनुसार, ‘जब दो लोग विवाह करते हैं तो सबसे जरूरी रहता है कि वे जीवन भर एक साथ रहे। इसलिए स्थिर लग्न में विवाह करने की परंपरा है।’

Image credits: Social media
Hindi

पति-पत्नी हमेशा रहें साथ

शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अनुसार, ‘सनातन धर्म में तलाक, डार्यवोर्स, छोड़ा-छुट्टी आदि कोई परंपरा नहीं है, जिससे की पति-पत्नी का संबंध विच्छेद किया जा सके।’

Image credits: Social media
Hindi

मुगल काल में शुरू हुई ये पंरपरा

शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अनुसार, ‘रात में विवाह की परंपरा मुगल काल में शुरू हुई। उस दौरान दिन में विवाह करने पर बाधाएं आती थी। इसलिए रात में विवाह किए जाने लगे।’

Image credits: Social media

संकल्प लेकर उसे पूरा न करने से क्या होता है? जानें प्रेमानंद महाराज से

Nag Panchami 2024 पर सांप को दूध पिलाएं या नहीं, कौन-से काम न करें?

Nagpanchami 2024 के ये 5 उपाय चमका सकते हैं आपकी किस्मत

Nag Panchami 2024: सपने में बार-बार सांप का दिखना किस बात का इशारा?