संकल्प लेकर उसे पूरा न करने से क्या होता है? जानें प्रेमानंद महाराज से
Spiritual Aug 08 2024
Author: Manish Meharele Image Credits:facebook
Hindi
बाबा देते हैं हर सवाल का जवाब
वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज से मिलने रोज हजारों लोग आते हैं। सभी के मन में अलग-अलग सवाल होते हैं। बाबा उन सभी सवालों का धर्म के अनुसार उचित जवाब भी देते हैं।
Image credits: facebook
Hindi
महिला ने पूछा सवाल
प्रेमानंद बाबा से एक महिला ने पूछा कि ‘मैंने 108 गोवर्धन परिक्रमा करने का संकल्प लिया था, अब कुछ ही बाकी हैं लेकिन शरीर साथ नहीं दे रहा, क्या करूं?’ जानें क्या कहा बाबा ने…
Image credits: facebook
Hindi
संकल्प लेते ही क्यों हो?
प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘किसी भी बात का संकल्प क्यों करते हो, क्योंकि पता नहीं शाम तक तुम जीवित रहो या न रहो। संकल्प वही करे जिसे कल का भरोसा है कि वह जीवित रहेगा।’
Image credits: facebook
Hindi
संकल्प लेकर पूरा करना जरूरी
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘भूलकर भी कभी संकल्प नहीं करना चाहिए, क्योंकि यदि संकल्प लिया तो उसे पूरा करना पड़ता है। जो व्यक्ति ऐसा नहीं करता, उसका अपराध बनता है।’
Image credits: facebook
Hindi
इस तरह लें संकल्प
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘जब भी कोई संकल्प करें तो ऐसा बोलें कि- हे प्रभु आपने मुझे जीवन और शक्ति दी तो हम 108 परिक्रमा करेंगे। नहीं तो जितनी संभव होगी, उतनी करेंगे।’
Image credits: facebook
Hindi
बचे रहेंगे अपराध से
प्रेमानंद महाराज के अनुसार, ‘इस तरह का संकल्प लेने से यदि आप उसे किसी कारण वश पूरा नहीं भी कर पाए तो आपका अपराध नहीं बनेगा और आपकी सेवा भगवान स्वीकार भी करेंगे।’