Hindi

Nag Panchami 2024 पर सांप को दूध पिलाएं या नहीं, कौन-से काम न करें?

Hindi

नाग पंचमी 9 अगस्त को

इस बार नागपंचमी 9 अगस्त, शुक्रवार को है। कुछ लोग इस दिन जीवित नाग की पूजा भी करते हैं, जो कि पूरी तरह से गलत है। जानें क्यों जीवित नाग की पूजा नहीं करनी चाहिए…

Image credits: Getty
Hindi

इसलिए न करें पूजा

उज्जैन सर्प अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डॉ. मुकेश इंगले के अनुसार, पूजा के दौरान सांप पर जो भी चीजें चढ़ाई जाती है जैसे हल्दी, कुमकुम आदि, इससे उसकी सेहत बिगड़ सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

सांप को दूध पिलाएं या नहीं?

जीवित नाग को भूलकर भी दूध नहीं पिलाना चाहिए क्योंकि ये एक मांसाहारी जीव है। सपेरे इन्हें जबरन दूध पिला तो देते हैं, लेकिन यही दूध बाद में इनकी जान का दुश्मन बन जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

न करें अत्याचार

सांप की पूजा करना और दूध पिलाना एक तरह से अत्याचार है। हम सांपों की पूजा करना चाहते हैं तो उनकी प्रतिमाओं की पूजा करें। जीवित सांप को परेशान कर हम अत्याचार कर बैठते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सांप हमारे लिए कितने जरूरी?

सांप हमारे पारिस्थितिक तंत्र के लिए बहुत जरूरी है। सांप न हो तो पारिस्थितिक तंत्र में बड़ा बदलाव आ सकता है, जिसका नुकसान मनुष्यों को हो सकता है। इसलिए इनका होना बहुत जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

सांपों को धन्यवाद देने का पर्व

हमारे पूर्वज पारिस्थितिक तंत्र में सांप के महत्व को जानते थे, इसलिए उन्होंने नागपंचमी पर्व मनाने की परंपरा बनाई। लाइफ मैनेजमेंट के अनुसार, ये पर्व नागों को धन्यवाद देने के लिए है।

Image credits: Getty

Nagpanchami 2024 के ये 5 उपाय चमका सकते हैं आपकी किस्मत

Nag Panchami 2024: सपने में बार-बार सांप का दिखना किस बात का इशारा?

Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज पर महिलाएं क्यों करती हैं 16 श्रृंगार?

Hariyali Teej 2024 पर महिलाएं करें 5 काम, मैरिड लाइफ रहेगी खुशहाल