Hindi

Raksha Bandhan 2024: भाई की कलाई पर किस रंग की राखी न बांधें?

Hindi

कब है रक्षाबंधन 2024?

19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। बहनों को इस दिन भाई की कलाई पर राखी बांधते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आगे जानिए इन बातों के बारे में…

Image credits: adobe stock
Hindi

किस रंग की राखी न बांधें?

विद्वानों के अनुसार, बहनों को अपने भाई की कलाई पर काले रंग के धागे वाली राखी नहीं बांधनी चाहिए। काला रंग निगेटिविटी का प्रतीक है। इस रंग की राखी बांधना अशुभ होता है।

Image credits: Getty
Hindi

भगवान का नाम-चिह्न वाली राखी भी न बांधें

बाजारों में शुभ चिह्न जैसे शुभ-लाभ, महाकाल आदि लिखी हुई राखियां भी मिलती हैं। ये नाम और चिह्न पूजनीय होते हैं। इनका उपयोग राखी में नहीं करना चाहिए, इससे अपराध बनता है।

Image credits: Getty
Hindi

प्लास्टिक वाली राखी न बांधें

बाजार में मिलने वाली कुछ राखियों में प्लास्टिक का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है। प्लास्टिक भी निगेटिविटी पैदा करता है। इससे बनी राखी भी भाई की कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

लाइट या कार्टून वाले राखी भी न बांधें

बच्चों को लुभाने के लिए बाजार में लाइट और कार्टून कैरेक्टर वाली राखी भी मिलती है। इस तरह के राखी भी ठीक नहीं होती। राखी की सार्थकता तभी है जब वह धर्म के अनुकूल हो।

Image credits: Getty
Hindi

ऐसी राखी बांधने से भी बचें

कुछ राशियां दिखने में बहुत ही सुंदर होती हैं लेकिन उनमें कुछ अशुभ चिह्न भी होते हैं या वो खंडित दिखाई देती है। बहनें इस तरह की राखी भी अपने भाई की कलाई पर न बांधें।

Image credits: Getty

विवाह दिन में करना चाहिए या रात में? जानें ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य से

संकल्प लेकर उसे पूरा न करने से क्या होता है? जानें प्रेमानंद महाराज से

Nag Panchami 2024 पर सांप को दूध पिलाएं या नहीं, कौन-से काम न करें?

Nagpanchami 2024 के ये 5 उपाय चमका सकते हैं आपकी किस्मत