19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। बहनों को इस दिन भाई की कलाई पर राखी बांधते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आगे जानिए इन बातों के बारे में…
विद्वानों के अनुसार, बहनों को अपने भाई की कलाई पर काले रंग के धागे वाली राखी नहीं बांधनी चाहिए। काला रंग निगेटिविटी का प्रतीक है। इस रंग की राखी बांधना अशुभ होता है।
बाजारों में शुभ चिह्न जैसे शुभ-लाभ, महाकाल आदि लिखी हुई राखियां भी मिलती हैं। ये नाम और चिह्न पूजनीय होते हैं। इनका उपयोग राखी में नहीं करना चाहिए, इससे अपराध बनता है।
बाजार में मिलने वाली कुछ राखियों में प्लास्टिक का उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है। प्लास्टिक भी निगेटिविटी पैदा करता है। इससे बनी राखी भी भाई की कलाई पर नहीं बांधनी चाहिए।
बच्चों को लुभाने के लिए बाजार में लाइट और कार्टून कैरेक्टर वाली राखी भी मिलती है। इस तरह के राखी भी ठीक नहीं होती। राखी की सार्थकता तभी है जब वह धर्म के अनुकूल हो।
कुछ राशियां दिखने में बहुत ही सुंदर होती हैं लेकिन उनमें कुछ अशुभ चिह्न भी होते हैं या वो खंडित दिखाई देती है। बहनें इस तरह की राखी भी अपने भाई की कलाई पर न बांधें।