धर्म ग्रंथों के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरतालिका तीज का व्रत किया जाता है। ये व्रत महिलाओं को विशेष प्रिय है। जानें इस बार कब है हरतालिका तीज 2024…
इस बार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 05 सितंबर, गुरुवार की दोपहर 12 बजकर 21 मिनिट से शुरू होगी, जो 06 सितंबर की दोपहर 03 बजकर 01 मिनिट तक रहेगी।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, चूंकि तृतीया तिथि का सूर्योदय 6 सितंबर, गुरुवार को होगा, इसलिए इसी दिन ये व्रत किया जाएगा। इस दिन कईं शुभ योग भी बनेंगे।
6 सितंबर को यानी हरतालिका तीज पर ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से कईं शुभ योग बनेंगे, जिनमें अमृत, शुक्ल और ब्रह्म योग भी शामिल हैं। ग्रहों की स्थिति भी इस दिन विशेष फलदायक रहेगी।
हरतालिका तीज व्रत का महिलाओं का विशेष रूप से इंतजार रहता है। इस दिन महिलाएं बिना कुछ खास-पिएं व्रत करती हैं और रात्रि जागरण कर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं।
ग्रंथों के अनुसार, हरतालिका तीज व्रत करने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है वहीं कुंवारी लड़कियां मनचाहे जीवनसाथी के लिए ये व्रत करती हैं।