मैं विवाह नहीं करना चाहती, लेकिन माता-पिता दबाव बना रहे, क्या करूं?
Hindi

मैं विवाह नहीं करना चाहती, लेकिन माता-पिता दबाव बना रहे, क्या करूं?

वायरल हो रहा ये वीडियो
Hindi

वायरल हो रहा ये वीडियो

प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की उनसे विवाह न करने और भागवतिक मार्ग अपनाने की बात कह रही है। जानें क्या है इस वीडियो में…

Image credits: facebook
लड़की ने बताई अपनी समस्या
Hindi

लड़की ने बताई अपनी समस्या

वायरल वीडियो में एक लड़की प्रेमानंद बाबा से बोल रहा है कि ‘मैं विवाह नहीं करना चाहती, भक्ति मार्ग में रहना चाहती हूं, लेकिन माता-पिता शादी के लिए दबाव बन रहे हैं क्या करूं?’

Image credits: facebook
क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने?
Hindi

क्या कहा प्रेमानंद बाबा ने?

प्रेमानंद बाबा ने लड़की से कहा कि ‘माता-पिता उनका धर्म निभा रहे हैं। इसलिए आप उन्हें बिल्कुल भी गलत मत समझिए। माता-पिता हमेशा अपनी संतान के हित की बात सोचते हैं।’

Image credits: facebook
Hindi

माता-पिता के अनुकूल रहें

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘यदि आपको विवाह नहीं करना तो मत कीजिए, लेकिन माता-पिता के अनुकूल यानी उनके साथ ही रहें। उनकी नजर के सामने रहिए। इसी से आप सुरक्षित रहेंगी।’

Image credits: facebook
Hindi

स्त्री शरीर में होता है आकर्षण

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘जिस तरह सोना-चांदी, धन-दौलत, खान-पान ये सभी आकर्षण की चीजें है, वैसे ही स्त्री शरीर भी है। इसलिए आप स्वयं को सुरक्षित रखते हुए भगवद् भजन करें।’

Image credits: facebook
Hindi

दोनों परिवार रहेंगे दुखी

प्रेमानंद बाबा ने कहा कि ‘अपने माता-पिता को समझाइए कि यदि आप विवाह कर भी लेंगी तो आपको सुख नहीं मिलेगा। ऐसा करने से जिसके साथ विवाह होगा, उसे भी दुख ही मिलेगा।’

Image credits: facebook
Hindi

ऐसे होगा कल्याण

प्रेमानंद बाबा ने लड़की से कहा कि ‘आप माता-पिता के साथ रहो, उनकी नजरों के सामने रहो। उनकी सेवा करो और खूब भजन और नाम जाप करो। इसी से आपका कल्याण होगा।’

Image credits: facebook

Rakshabandhan 2024: भाई को राखी बांधते समय कौन-सा मंत्र बोलें?

परफेक्ट वाइफ में कौन-सी 6 बातें होनी चाहिए? जानें शिवपुराण से

प्रेमानंद महाराज: रोज मंदिर जाने पर भी क्यों इच्छा पूरी नहीं होती?

Hartalika Teej 2024: कब है हरितालिका तीज, 5 या 6 सितंबर? नोट करें डेट